गांजा तस्करी मामला: बीजेपी संगठन ने मंत्री प्रतिमा बागरी को लगाई कड़ी फटकार
गांजा तस्करी मामले में मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी संगठन ने उन्हें प्रदेश कार्यालय तलब कर कड़ी फटकार लगाई। संगठन ने जवाब-तलब करते हुए सख्त निर्देश दिए है।
भोपाल: गांजा तस्करी मामले के बाद मंत्री प्रतिमा बागरी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। इस पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए बीजेपी संगठन ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है। मंत्री प्रतिमा बागरी को प्रदेश भाजपा कार्यालय तलब किया गया जहां क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने उनसे जवाब-तलब किया। सूत्रों के अनुसार अजय जामवाल के साथ करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में इस मामले पर चर्चा हुई, जिसमें मंत्री के भाई की गिरफ्तारी को लेकर संगठन ने स्पष्ट जवाब मांगा।बैठक के दौरान मंत्री प्रतिमा बागरी ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उनके भाई के कृत्यों से उनका कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि संगठन इस सफाई से पूरी तरह संतुष्ट नजर नहीं आया और उन्हें सख्त निर्देश दिए गए। अजय जामवाल से मुलाकात के बाद मंत्री प्रतिमा बागरी कुछ मायूस दिखीं। इसके बाद संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा से भी उनकी बंद कमरे में चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि पार्टी संगठन इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है और आगे भी आवश्यक कदम उठाए जा सकते हैं।
sanjay patidar 
