अर्जुन रामपाल ने 53 साल की उम्र में गैब्रिएला से की सगाई
अर्जुन रामपाल ने 53 साल की उम्र में गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से सगाई कर ली, जिसे उन्होंने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में खुलासा किया।
धुरंधर मूवी ने 239.75 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म के सभी स्टार्स जश्न मना रहे हैं। इसी बीच फिल्म के एक्टर अर्जुन रामपाल ने 53 साल की उम्र में सगाई कर ली है। एक शो के इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी सगाई हो गई है। बता दें कि उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स से ऑफिशियली सगाई की है।

दोनों 2019 से एक-दूसरे के साथ हैं और डेट कर रहे हैं। एक्टर ने यह खुलासा रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में किया, जहां दोनों कपल साथ में पहुंचे थे। एक्टर ने कहा कि “अभी हमारी शादी नहीं हुई है, लेकिन कौन जानता है? वैसे हमने सगाई कर ली है और ये मैंने सिर्फ आपके शो में बताया है।”

वहीं उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला ने कहा कि “मैंने अर्जुन से इसलिए बात नहीं की क्योंकि वह बहुत हॉट थे।” इस पर रामपाल ने कहा कि “नहीं, मैं पीछे गया क्योंकि वो ज़्यादा हॉट थी।”
रामपाल की सगाई की खबर ने सभी फैंस को चौंका दिया है क्योंकि उन्होंने कभी भी सगाई को लेकर कोई ऑफिशियल पोस्ट नहीं किया था। हालांकि फैंस इस खबर से काफी खुश भी हैं।


