जवा से इटौरी–गढ़ी जाने वाली सड़क गड्ढों से खाई में तब्दील, 20 किमी में लगते हैं 2 घंटे

जवा से इटौरी–गढ़ी को जोड़ने वाली सड़क बुरी तरह खराब हो चुकी है। बड़े-बड़े गड्ढों के कारण यह रास्ता खाई जैसा हो गया है। 20 किमी का सफर तय करने में 2 घंटे लग रहे हैं। ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन सड़क की मरम्मत अभी तक नहीं हुई।

जवा से इटौरी–गढ़ी जाने वाली सड़क गड्ढों से खाई में तब्दील, 20 किमी में लगते हैं 2 घंटे

जवा क्षेत्र के लोग खराब सड़कों की वजह से बहुत परेशान हैं। जवा मुख्यालय को इटौरी–गढ़ी से जोड़ने वाली सड़क इतनी खराब हो चुकी है कि यह जगह-जगह से खाई जैसी दिखने लगी है। हालत ये है कि 20 किलोमीटर का सफर तय करने में पूरे 2 घंटे लग जाते हैं।

सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से रोज गाड़ियां खराब होती हैं और हादसे भी लगातार होते हैं। जवा बाजार की सड़क भी इसी हाल में है—यहां हर दिन जाम लगता है और कई हादसे भी होते हैं, लेकिन अब तक कोई सुधार नहीं हुआ।

यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी थी, लेकिन लंबे समय से मरम्मत न होने की वजह से पूरी तरह टूट चुकी है। गांव वालो ने कई बार शिकायत की, लेकिन विभाग और जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे।

लोगों का कहना है कि सड़क इतनी बदहाल है कि इससे गुजरना खतरे से खाली नहीं है। स्थानीय नागरिकों और वाहन चालकों ने प्रशासन से मांग की है कि जनता की सुरक्षा देखते हुए इस टूट चुकी सड़क की जल्द मरम्मत कराई जाए।