इंदौर: रिहायशी इलाके में अवैध गैस गोदाम पर छापा, भारी मात्रा में सिलेंडर और वाहन जब्त
इंदौर कलेक्टर के निर्देश पर अवैध गैस सिलेंडर की बिक्री, भंडारण और रिफिलिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की और अवैध गैस गोदाम पर छापा मारा।
इंदौर में कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध गैस सिलेंडर की बिक्री, भंडारण और रिफिलिंग के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। खाद्य विभाग की टीम ने साई बाबा नगर, द्वारकापुरी स्थित एक मकान में अवैध गैस गोदाम पर छापा मारा और भारी मात्रा में सिलेंडर तथा एक लोडिंग वाहन जब्त किया।
जानकारी के अनुसार आरोपी पवन सिंह बघेल अपने रिहायशी मकान के दो कमरों में 19 किलो और 5 किलो क्षमता के एलपीजी सिलेंडर का अवैध भंडारण कर रहा था। मौके पर टीम ने 19 किलो क्षमता के 7 भरे सिलेंडर, 32 खाली सिलेंडर और 1 लोडिंग वाहन जब्त किया। सभी सामग्री को जप्ती पत्रक के आधार पर कब्जे में लिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि किसी भी रिहायशी क्षेत्र में एलपीजी सिलेंडर का बड़ा भंडारण जन सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। ऐसे अवैध गोदाम आगजनी और विस्फोट जैसी घटनाओं को जन्म दे सकते हैं। इसलिए प्रशासन लगातार इस प्रकार की कार्रवाई कर रहा है।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने कहा कि अवैध गैस भंडारण और रिफिलिंग केंद्रों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी अवैध गैस भंडारण या रिफिलिंग केंद्र के बारे में जानकारी दें। यह न केवल कानून की अवहेलना है बल्कि इससे उनकी और आसपास के लोगों की सुरक्षा पर भी गंभीर खतरा उत्पन्न होता है।
Varsha Shrivastava 
