शाह के करीबी पंकज चौधरी ने यूपी बीजेपी के लिए भरा नामांकन, 7 बार से सांसद, योगी के रहे हैं विरोधी
यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष के लिए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को नामांकन भर दिया है. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे.
यूपी BJP प्रदेश अध्यक्ष के लिए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने शनिवार को नामांकन भर दिया है. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहे. मोदी-शाह के करीबी चौधरी का चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. रविवार को लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पीयूष गोयल नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान करेंगे.
इससे पहले मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बिना नाम लिए इशारा कर दिया था कि जो प्रदेश अध्यक्ष होने वाले हैं. वो 7 बार के सांसद हैं. अपने समाज में भी लोकप्रिय हैं. उन्होंने पार्टी में अहम जिम्मेदारी निभाई है. चयन होने के बाद हम नाम बताएंगे. स्वतंत्र देव का स्पष्ट इशारा केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी की तरफ था.
इससे अलावा दोपहर करीब एक बजे पंकज चौधरी, पीयूष गोयल और विनोद तावड़े के साथ दिल्ली से लखनऊ पहुंचे. एयरपोर्ट पर जब उनसे पूछा गया तो कुछ देर के लिए उन्होंने सस्पेंस बढ़ा दिया. चौधरी ने कहा- अभी पार्टी दफ्तर जा रहा हूं, बाद में पता चलेगा.
पकंज चौधरी योगी के गढ़ गोरखपुर से हैं. वह महाराजगंज से 7 बार के सांसद हैं. OBC के कुर्मी बिरादरी से आते हैं. सुबह 11 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति पार्टी दफ्तर पहुंचीं तो अचानक हलचल तेज हो गई थी. वजह थी कि साध्वी निरंजन भी प्रदेश अध्यक्ष पद की प्रबल दावेदार थीं. जब साध्वी से नए अध्यक्ष को लेकर सवाल किया तो वह मुस्कुराने लगीं. बोलीं- थोड़ी देर में सबकुछ सामने आ जाएगा. बीच-बीच में पंकज चौधरी के नाम पर कशमकश इसलिए भी चलती रही कि भाजपा का एक बड़ा धड़ा उनके नाम पर राजी नहीं था. शुक्रवार रातभर इन धड़े को मनाने की मशक्कत होती रही.
यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति 15 जनवरी 2025 को होनी थी, लेकिन महाराष्ट्र चुनाव तो कभी यूपी उपचुनाव और फिर बिहार चुनाव के चलते मामला लटकता चला गया.
shivendra 
