मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से टाइगर काउंटिंग, बाघों की संख्या और मूवमेंट रिकॉर्ड होंगे

मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से 5 दिनों तक टाइगर काउंटिंग का सर्वे शुरू होगा, जिसमें इंदौर के वन क्षेत्रों में बाघों की संख्या और मूवमेंट रिकॉर्ड किए जाएंगे।

मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से टाइगर काउंटिंग, बाघों की संख्या और मूवमेंट रिकॉर्ड होंगे
GOOGLE

मध्य प्रदेश में बाघों की मौजूदगी का सर्वे करने के लिए टाइगर काउंटिंग की तैयारी शुरू हो गई है। ये काउंटिंग 18 दिसंबर से शुरू होगी और 5 दिनों तक चलेगी। मध्य प्रदेश पहले से ही टाइगर स्टेट है और अब इंदौर के वन विभाग ने इंदौर में बाघों की गिनती करने के लिए यह सर्वे कराने जा रही है। इस काउंटिंग में कैमरा ट्रैप तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि बिना किसी मानवीय दखल के बाघों की वास्तविक संख्या और उनके मूवमेंट पैटर्न को रिकॉर्ड किया जा सके।

DFO के अनुसार, यह काउंटिंग राष्ट्रीय प्रोटोकॉल के तहत की जाएगी, ताकि आंकड़े पूरी तरह से विश्वसनीय हों। विभाग का मानना है कि इंदौर के वन क्षेत्र, खासकर रालामंडल और उससे जुड़े इलाकों में अनुकूल वातावरण होने के कारण बाघों का विस्तार हो रहा है। यह काउंटिंग न सिर्फ बाघों की संख्या बताएगी, बल्कि उनके संरक्षण की दिशा में आगे की रणनीति बनाने में भी सहायक होगी।