डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल पहुंचे नागपुर कफ सिरप से बीमार बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल पहुंचे नागपुर कफ सिरप से बीमार बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली छिंदवाड़ा में हड़ताली डॉक्टरों से करेंगे बात

छिंदवाड़ा में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले को लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल नागपुर पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पतालों में भर्ती बीमार बच्चों का हाल जाना और उनके इलाज की समीक्षा की। नागपुर से लौटने के बाद वे छिंदवाड़ा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। IMA ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है, जिसे खत्म कराने के लिए मंत्री उनसे चर्चा करेंगे।
नागपुर में बोले- इलाज का पूरा खर्च उठाएगी सरकार
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने नागपुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय (GMC), एम्स और न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल में भर्ती बच्चों का हाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों से चर्चा के बाद कहा, "बच्चों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं मिलनी चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।" शुक्ल ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि इलाज में आने वाला पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी।
हड़ताली डॉक्टरों को मनाएंगे मंत्री
छिंदवाड़ा में इस समय मेडिकल इमरजेंसी जैसे हालात हैं। इसी बीच IMA ने आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है। इसे देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल छिंदवाड़ा में IMA पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें समझाइश देंगे और हड़ताल खत्म करने पर चर्चा करेंगे।
CM भी रख रहे मामले पर नजर
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव स्वयं इस मामले को लेकर अत्यंत संवेदनशील हैं। सरकार हर कदम पर पीड़ित परिवारों के साथ है और दोषियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नागपुर दौरे के दौरान उनके साथ स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि जहरीला कफ सिरप पीने से मंगलवार को छिंदवाड़ा के दो और बच्चों की मौत हो गई। 3 साल के वेदांत काकुड़िया और दो साल की जायुषा यदुवंशी ने नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में कुल मृत बच्चों का आंकड़ा अब 19 पहुंच गया है।