करोड़ की संपत्ति छोड़ जब स्लम में रही एक्ट्रेस

बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस जो अपने पति की करोड़ो की संपत्ति छोड़ स्लम एरिया में रहने को मजबूर हुई

करोड़ की संपत्ति छोड़ जब स्लम में रही एक्ट्रेस

बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस जो अपने पति की करोड़ो की संपत्ति छोड़ स्लम एरिया में रहने को मजबूर हुई. हम बात कर रहे है उस एक्ट्रेस की जो वैसे तो परदे पर काफी कम दिखाई देती है लेकिन अपनी खूबसूरती और लाइफस्टाइल की वजह से अक्सर लाइम लाइट में रहती है. पिछले साल इनकी एक फिल्म भी रिलीज हुई थी जिसके बाद हाल ही में उन्होंने अपने स्लम एरिया में रहना का खुलासा किया। 

एक चतुर नार जल्द होगी रिलीज 

हम बात कर रहे है दिव्या खोसला की जिनकी जल्द ही नई फिल्म "एक चतुर नार" रिलीज होने वाली है. हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और लिखा-

"स्लम एरिया की जिंदगी को अच्छे से समझने के लिए मैं लखनऊ के स्लम एरिया में रही ताकि वहा का रहन सहन सीख सकूं. जिंदगी के दूसरे पहलू को देखना और इस बदलाव के साथ उसे जीवंत करना एक अनोखा अनुभव रहा है। आप सभी को इस अनोखी कॉमेडी के रोलरकोस्टर पर ले जाने के लिए मैं बेसब्री से इंतजार कर रही हूं!"


जल्द ही उनकी फिल्म  "एक चतुर नार" रिलीज होने वाली है. फिल्म का पहला लुक भी जारी कर दिया गया है जिसमें दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश एक टेबल के पास खड़े हैं। एक तरफ दिव्या गाजर को चाकू से काटते हुए चालाकी भरी नजरों से देख रही हैं तो वहीं में नील नितिन मुकेश भी हाथों में बंदूक लिए खड़े है.