ऐशबाग पुलिस को बड़ी सफलता, 10 हजार के इनामी बदमाश को कट्टे सहित जबलपुर से दबोचा
भोपाल की ऐशबाग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश शुभम राय उर्फ भूरा को जबलपुर से गिरफ्तार किया है.

भोपाल की ऐशबाग पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे 10 हजार के इनामी बदमाश शुभम राय उर्फ भूरा को जबलपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ है. शुभम राय कुख्यात बदमाश जुबेर मौलाना का करीबी गुर्गा बताया जा रहा है.
कई मामलों में फरार था आरोपी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी शुभम राय ने कुछ दिनों पहले भोपाल में उस्मान नामक युवक पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. दोनों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा था. फायरिंग से एक दिन पहले पीड़ित उस्मान ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर बताया था कि उसे जान का खतरा है.
फायरिंग की घटना के बाद से ही शुभम राय फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी. आरोपी पर इनाम घोषित किया गया था और लगातार दबिश दी जा रही थी. अंततः ऐशबाग पुलिस ने सूचना के आधार पर उसे जबलपुर से गिरफ्तार कर लिया.
कई आपराधिक मामलों में लिप्त है आरोपी
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मुख्य आरोपी शुभम राय उर्फ भूरा. पूर्व में तीन आपराधिक मामलों में भी फरार चल रहा था। वह शहर के आपराधिक नेटवर्क का सक्रिय हिस्सा माना जाता है और जुबेर मौलाना जैसे कुख्यात अपराधियों से उसके गहरे संबंध हैं.
पुलिस की सक्रियता से रोकी गई बड़ी वारदात
ऐशबाग पुलिस की यह कार्रवाई न सिर्फ एक वांछित अपराधी की गिरफ्तारी है, बल्कि शहर में बढ़ते आपराधिक घटनाक्रमों पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम भी है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों और संभावित अपराधों की जानकारी जुटा रही है.