MP News: आज हनुमान जन्मोत्सव: प्रदेशभर में होंगे धार्मिक कार्यक्रम

आज देश भर में सब जगह हनुमान प्रकटोत्सव की धूम है। इस साल 12 अप्रैल 2025 यानी आज हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। भोपाल में भी श्री हनुमान जन्मोत्सव की धूम रहेगी। उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार तड़के 4 बजे मंदिर के कपाट खोले गए। इंदौर के रणजीत हनुमान मंदिर को बृजधाम की तरह सजाया गया है।

MP News: आज हनुमान जन्मोत्सव: प्रदेशभर में होंगे धार्मिक कार्यक्रम

आज यानी 12 अप्रैल 2025 को पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव की धूमधाम है। भोपाल समेत कई शहरों में इस पावन अवसर पर मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ और भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। त्योहार को लेकर शुक्रवार से ही तैयारियां शुरू हो गई थीं और शनिवार को पूरे दिन कार्यक्रम चलेंगे।

न्यू मार्केट के खेड़ापति हनुमान मंदिर में आयोजन

भोपाल के न्यू मार्केट स्थित प्रसिद्ध श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर में दोपहर 12 बजे भव्य महाआरती का आयोजन होगा। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। इस मंदिर की एक खास बात यह है कि यहां एक "मनोकामना शिला" है, जिस पर भक्त अपनी इच्छाएं लिखते हैं। यह मंदिर लगभग 45 साल पुराना है और शहर के बीचोंबीच स्थित है।

मरघटिया महावीर मंदिर की खासियत

शाहजहांनाबाद के मरघटिया महावीर मंदिर में भी भव्य कार्यक्रम होंगे। मान्यता है कि यहां की हनुमान प्रतिमा स्वयंभू है, यानी प्राकृतिक रूप से प्रकट हुई थी। यहां दिनभर अखंड रामायण पाठ, मंगल आरती और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालु मानते हैं कि यहां मांगी गई सच्ची मुराद जरूर पूरी होती है।

खटलापुरा राम मंदिर में लाइट शो और सजावट

जहांगीराबाद स्थित श्री राम मंदिर खटलापुरा में शाम 5 बजे से भंडारा, 7 बजे से महाआरती और भजन संध्या होगी। मंदिर को पांच क्विंटल फूलों से सजाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए रंगीन लाइट शो और आतिशबाजी की खास व्यवस्था की गई है। साथ ही, विशेष रील प्रतियोगिता के तीन विजेताओं को श्रीराम मंदिर समिति पुरस्कार देगी।

हिंदू एकता शोभायात्रा का आयोजन

जय मां भवानी हिंदू संगठन द्वारा सुबह 6 बजे से हिंदू एकता शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होकर मां भवानी मंदिर, रिसाला रोड तक पहुंचेगी। यात्रा में झांकियां, भजन-कीर्तन, शंखनाद और ढोल-नगाड़ों से वातावरण भक्तिमय रहेगा।

हनुमान मंदिरों में भव्य सजावट और पूजा

भोपाल के अन्य हनुमान मंदिरों में भी आकर्षक सजावट की गई है। भगवान हनुमान का विशेष श्रृंगार किया गया है। कई मंदिरों में सुबह 4 बजे से ही पूजा-पाठ शुरू हो गया था। अखंड रामायण पाठ और भंडारे की व्यवस्था भी की गई है।

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के कपाट तड़के खुले

उज्जैन के प्राचीन श्री महाकालेश्वर मंदिर के कपाट शनिवार सुबह 4 बजे खोले गए। भगवान महाकाल को पवित्र जल से स्नान करवाया गया और वैष्णव तिलक, भांग, चंदन व सिंदूर से हनुमान स्वरूप में श्रृंगार किया गया।

इंदौर का रणजीत हनुमान मंदिर बना बृजधाम

इंदौर स्थित रणजीत हनुमान मंदिर को इस बार बृजधाम की तरह सजाया गया है। सुबह 6 बजे आरती की गई। मथुरा-वृंदावन से आए कलाकारों ने भगवान का श्रृंगार किया। भगवान की पोशाक विशेष रूप से मथुरा में बनवाई गई है और भोपाल से तैयार करवाई गई साढ़े सात फीट लंबी इलायची की माला अर्पित की गई है।