भोपाल में DSP के साले की संदिग्ध मौत: पुलिस पर मारपीट का आरोप, दो आरक्षक निलंबित

राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां DSP के साले उदित गायकी (22) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई.

भोपाल में DSP के साले की संदिग्ध मौत: पुलिस पर मारपीट का आरोप, दो आरक्षक निलंबित
google

राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां DSP के साले उदित गायकी (22) की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिजनों और दोस्तों का आरोप है कि देर रात पार्टी के दौरान पुलिस की पिटाई के चलते उदित की मौत हुई है. वहीं पुलिस इस आरोप को नकार रही है और इसे स्वास्थ्य संबंधी अटैक से हुई मौत बता रही है. 

CCTV में दिखी पिटाई, दो आरक्षक सस्पेंड

घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मियों ने उदित के साथ मारपीट दिखाई दे रही है. इस वीडियो की मदद से पुलिस विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो आरक्षकों संतोष बामनिया और सौरभ आर्य को निलंबित कर दिया है.

अस्पताल में तोड़ा दम, पीएम की हो रही वीडियोग्राफी

घटना के बाद बेहोश उदित को उसके दोस्तों ने एम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस की मौजूदगी में पांच डॉक्टरों के पैनल पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है, जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. जोन-2 के डीसीपी विवेक सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

थाने में भी हुई मारपीट का आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उदित को थाने ले जाकर भी मारपीट की, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने ही उसे एम्स में भर्ती कराया। हालांकि, पुलिस का दावा है कि उदित को थाने लाया ही नहीं गया था।

कौन था उदित गायकी?

उदित, पिपलानी क्षेत्र का निवासी था और टीआईटी कॉलेज में बीटेक फाइनल ईयर का छात्र था। उसके पिता एमपीईबी में कर्मचारी, मां शासकीय स्कूल में शिक्षिका हैं। वहीं, उसका बहनोई बालाघाट में पदस्थ डीएसपी है। शुरू में जानकारी आई थी कि उदित के पिता गायत्री हॉस्पिटल के डायरेक्टर हैं, लेकिन बाद में स्पष्ट हुआ कि वह उसके रिश्तेदार डॉ. जीआर अडलक हैं, जो अस्पताल के डायरेक्टर हैं।

भारी पुलिस बल तैनात

घटना के बाद एम्स अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आने की संभावना है. देखना होगा कि जांच में क्या सामने आता है और जिम्मेदारों पर क्या कार्रवाई होती है.