भोपाल में 92 करोड़ की MD ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार, ऑपरेशन "क्रिस्टल ब्रेक" के तहत DRI की बड़ी कार्रवाई

राजधानी भोपाल में एक बार फिर ड्रग सिंडिकेट की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है

भोपाल में 92 करोड़ की MD ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार, ऑपरेशन "क्रिस्टल ब्रेक" के तहत DRI की बड़ी कार्रवाई

राजधानी भोपाल में एक बार फिर ड्रग्स सिंडिकेट की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने जगदीशपुर इलाके में गुप्त रूप से संचालित हो रही अवैध ड्रग फैक्ट्री पर छापा मारकर 61.20 किलो एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स और 541.53 किलो कच्चा रसायन जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 92 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ऑपरेशन "क्रिस्टल ब्रेक" के तहत की गई इस कार्रवाई में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो लोग फैक्ट्री में रंगे हाथों ड्रग्स तैयार करते हुए पकड़े गए। यह फैक्ट्री चारों ओर से ढंकी हुई थी ताकि किसी को इसकी भनक न लगे।

DRI को जांच में पता चला है कि ये आरोपी विदेशी ड्रग सरगना के इशारे पर काम कर रहे थे। ऑपरेशन में भोपाल, मुंबई, सूरत, उत्तर प्रदेश और गुजरात में एक साथ छापेमारी की गई, जहां से ड्रग्स सिंडिकेट से जुड़े अहम सदस्यों को हिरासत में लिया गया।

यूपी के बस्ती से कार्टेल के एक महत्वपूर्ण सदस्य को पकड़ा गया, जो मुंबई से भोपाल तक कच्चे माल की सप्लाई देख रहा था। इसके अलावा मुंबई में दो सप्लायर्स और ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क संभालने वालों को भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं, सूरत से हवाला नेटवर्क के माध्यम से फंडिंग करने वाले आरोपी को भी पकड़ा गया है।