सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर बरसे PM मोदी कहा- कांग्रेस की मानसिकता गुलामी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के खास मौके पर गुजरात पहुंचे. पीएम ने नर्मदा जिले के एकता नगर में सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा (स्टेच्यू ऑफ यूनिटी) पर फूस चढ़ाएं
 
                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के खास मौके पर गुजरात पहुंचे. पीएम ने नर्मदा जिले के एकता नगर में सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा (स्टेच्यू ऑफ यूनिटी) पर फूस चढ़ाएं. इस दौरान पुष्पांजलि अर्पित की. एकता नगर में राष्ट्रीय एकता दिवस परेड का आयोजन हुआ.
इस दौरान PM ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- सरदार पटेल पूरे कश्मीर को भारत में मिलाना चाहते थे, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने ऐसा नहीं होने दिया. कश्मीर को अलग संविधान से बांट दिया. कांग्रेस की गलती की आग में देश दशकों तक जलता रहा.
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को न केवल अपनी पार्टी और सत्ता, बल्कि गुलाम मानसिकता अंग्रेजों से विरासत में मिली है. जब अंग्रेजों ने 1905 में बंगाल का विभाजन किया, तो वंदे मातरम् राष्ट्र की एकता और एकजुटता की आवाज बना. अंग्रेजों ने वंदे मातरम् पर प्रतिबंध की कोशिश की, लेकिन कभी सफल नहीं हुए.
Here are some more glimpses from the Ekta Parade in Kevadia. pic.twitter.com/qeZ6PYgn7Y
— Narendra Modi (@narendramodi) October 31, 2025
PM मोदी ने कहा- जो काम अंग्रेज नहीं कर पाए, वह कांग्रेस ने कर दिया. कांग्रेस ने धार्मिक आधार पर वंदे मातरम् के एक हिस्से को हटा दिया. इसका मतलब है कि कांग्रेस ने समाज को विभाजित किया और ब्रिटिश एजेंडे को आगे बढ़ाया.
राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की PM ने ली सलामी
प्नधानमंत्री ने संबोधन से पहले राष्ट्रीय एकता दिवस परेड की सलामी ली. परेड में शामिल सभी टुकड़ियों का नेतृत्व महिला अफसरों ने किया. परेड में BSF, CISF, ITBP, CRPF, और सीमा सुरक्षा बल समेत 16 टुकड़ियों ने हिस्सा लिया. परेड में ऑपरेशन सिंदूर में BSF के 16 पदक विजेता और CRPF के 5 शौर्य चक्र विजेता भी शामिल हुए. परेड का नेतृत्व हेराल्डिंग टीम के 100 सदस्यों ने किया, जबकि 9 बैंड टुकड़ियां और 4 स्कूल बैंड ने परेड में परफॉर्म किया.
देखिए परेड की सुन्दर तस्वीरें




 
                     shivendra
                                    shivendra                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        