मऊगंज सिरप कांड- जांच के लिए कब्र खोदकर निकाली गई मासूम की बॉडी
मऊगंज जिले में 5 महीने के मासूम की सिरप पीने के बाद हुई मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. जिसमें बच्चे की मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस और प्रशासन ने 6 दिन बाद कब्र खोदकर मासूम का शव निकाला है और उसे पोस्टमार्टम के लिए रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है.
 
                                मऊगंज जिले में 5 महीने के मासूम की सिरप पीने के बाद हुई मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है. जिसमें बच्चे की मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस और प्रशासन ने 6 दिन बाद कब्र खोदकर मासूम का शव निकाला है और उसे पोस्टमार्टम के लिए रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

बता दें की मौत के बाद परिवार ने बिना शिकायत किए बच्चे को दफना दिया था, लेकिन मामला सामने आने पर प्रशासन हरकत में आ गया.
बिना डॉक्टर की पर्ची के दी गई थी दवा
खटखरी निवासी यादव परिवार का 5 माह का मासूम कुछ दिनों से सर्दी और खांसी से पीड़ित था. मासूम की मां श्वेता यादव इलाज के लिए खटखरी बाजार पहुंचीं और वहां एक मेडिकल स्टोर से बिना डॉक्टर की पर्ची के सिरप खरीद लिया।

सिरप पिलाने के कुछ ही मिनटों बाद बच्चे की हालत बिगड़ने लगी और उसने मां की गोद में दम तोड़ दिया. जांच के दौरान पता चला कि मेडिकल स्टोर संचालक ने बिना डॉक्टर की सलाह के दवा दी थी. इस पर पुलिस ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया और संचालक को गिरफ्तार कर लिया.

फॉरेंसिक जांच से होगा खुलासा
मासूम के शव को रीवा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है, जहां डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक जांच कर यह पता लगाएगी कि बच्चे की मौत दवा के कारण हुई या किसी अन्य वजह से.
 
                     shivendra
                                    shivendra                                
 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                 
                    
                
 
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
            
             
         
         
         
         
         
         
         
         
        