MLA नरेंद्र कुशवाह पर कार्रवाई की तैयारी! भिंड विवाद पर IAS एसोसिएशन सक्रिय, बुलाई बैठक
भिंड मामले पर IAS एसोसिएशन सक्रिय हो गया है. IAS एसोसिएशन ने बैठक बुलाई है. मुख्य सचिव से मिलकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध करेंगे. IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव ने पब्लिक वाणी से कहा है कि, इस संबंध में हम बातचीत कर रहे हैं.
भिंड मामले पर IAS एसोसिएशन सक्रिय हो गया है. IAS एसोसिएशन ने बैठक बुलाई है. मुख्य सचिव से मिलकर विधायक के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध करेंगे. IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष मनु श्रीवास्तव ने पब्लिक वाणी से कहा है कि, इस संबंध में हम बातचीत कर रहे हैं.
बुधवार को BJP MLA नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को थप्पड़ मारने की धमकी दे रहे थे. इस दौरान हाथ भी उठआया था. उन्होंने गाली-गलौज की। विधायक समर्थक भी भिंड कलेक्टर चोर है की नारेबाजी करते रहे.
क्या है पूरा मामला?
विधायक कुशवाह जिले में खाद संकट को लेकर कलेक्टर के बंगले के बाहर धरने पर बैठे थे. और कलेक्टर से बाहर आकर बात करने की मांग कर रहे थे, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव मेन गेट पर आए. जिसके बाद विधायक ने तू- तड़ाक शुरू कर दिया. जिससे कलेक्टर नाराज हो गए. उन्होंने उंगली दिखाई और कहा औकात में बात करो. जिसके बाद विधायक कुशवाह ने आंखें दिखाते हुए दांतों को पीसते हुए मुक्का बांधकर दिखाया. इस पर समर्थक भी गुस्साए और कहा कि औकात से बोलना. फिर नारेबाजी की. इस समय कलेक्टर गेट के अंदर को हुए. विधायक कुशवाह ने फिर थप्पड़ मारने के लिए हाथ दिखाया. तभी गार्ड आगे आए. उन्होंने कलेक्टर को भीतर करते हुए विधायक और कलेक्टर के बीच गेट पर हाथ रख लिए.
ऐसी क्या मजबूरी है @DrMohanYadav51 जो आप ऐसे व्यक्ति को @BhindCollector बनाकर रखे हुए हैं जो आपकी पार्टी के ही मंत्री सांसद और विधायकों से मिलता तक नहीं है मिलता है तो बदतमीजी से बात करता है ।
— Ajeet Singh Bhadauria (@007ajsingh) August 27, 2025
विधायक कलेक्टर संवाद प्रदेश में @BJP4MP सरकार की बदहाली को प्रदर्शित कर रहा है । @INCMP pic.twitter.com/uUIv1Cd2MK
विधायक- तू मुझे जानता नहीं है. कई बार समझा दिया फिर भी नहीं मानता.
कलेक्टर- रेत की चोरी नहीं चलने दूंगा.
विधायक- तू सबसे बड़ा चोर है.
कलेक्टर ने ओझा गांव की रेत खदान के बारे में बोलना चाहा तभी विधायक ने फिर आंखें दिखाई और गुस्साए. इस दौरान कलेक्टर ने फिर कुछ कहा. इस पर फिर विधायक बंगले में घुसने लगे।इसी दौरान विधायक के गार्ड ने कहा भाई साहब बैठकर बातचीत कर लीजिए.
shivendra 
