छात्राओं पर आपत्तिजनक गाने को लेकर टीआरएस कॉलेज के छात्रों का प्रदर्शन, गायक पर कार्रवाई की मांग
रीवा शहर में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक आपत्तिजनक गाने को लेकर ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय (टीआरएस कॉलेज) के छात्रों में भारी आक्रोश देखने को मिला। मंगलवार को छात्र-छात्राएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और गायक पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

रीवा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक गाने को लेकर शहर के छात्र संगठनों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया। मंगलवार को ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय (टीआरएस कॉलेज) से जुड़े छात्र-छात्राएं पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और उक्त गाने को आपत्तिजनक बताते हुए गायक पर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
छात्रों का आरोप है कि इस गाने में छात्राओं के विरुद्ध अशोभनीय और अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया है, जो न केवल व्यक्तिगत गरिमा को ठेस पहुंचाता है, बल्कि समूचे शैक्षणिक समुदाय की प्रतिष्ठा को भी आघात करता है।
छात्रों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि एक स्थानीय गायक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर ऐसा गाना प्रसारित किया है, जिसमें रीवा की छात्राओं के चरित्र और व्यवहार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं। गाने के बोल में कॉलेज की छात्राओं को पढ़ाई में कमजोर और अन्य अनुचित गतिविधियों में संलिप्त दर्शाया गया है।
छात्रों ने कहा कि इस प्रकार की सामग्री समाज में स्त्री-विरोधी मानसिकता को बढ़ावा देती है और छात्राओं की छवि को अनावश्यक रूप से बदनाम करती है। छात्र नेताओं ने मांग की कि इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित गायक के विरुद्ध तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।
साथ ही सोशल मीडिया से इस गाने को हटाने की प्रक्रिया भी शुरू की जाए ताकि अन्य संस्थानों और छात्र समुदाय में गलत संदेश न फैले। इस अवसर पर छात्र प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि टीआरएस कॉलेज केवल रीवा ही नहीं, बल्कि संपूर्ण विंध्य क्षेत्र का एक प्रमुख शैक्षणिक केंद्र है। ऐसे संस्थान को लेकर इस तरह की आपत्तिजनक और अमर्यादित प्रस्तुति निंदनीय है।
यह केवल कॉलेज ही नहीं, बल्कि रीवा की सांस्कृतिक छवि को भी नुकसान पहुंचाने वाला कृत्य है। ज्ञापन में छात्रों ने यह भी मांग की कि संबंधित गायक को सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए बाध्य किया जाए, ताकि छात्राओं की गरिमा की पुनर्स्थापना हो सके और समाज में सकारात्मक संदेश जाए।
छात्रों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि इस प्रकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और दोषियों के विरुद्ध त्वरित तथा प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में छात्र एवं छात्राएं मौजूद रहे।