पीटीएस में 489 नवआरक्षक ले रहे बुनियादी प्रशिक्षण, एसपी ने लिया प्रशिक्षण कक्षाओं का जायजा
रीवा जिले की पुलिस प्रशिक्षण शाला (पीटीएस) में सत्र 2025 के अंतर्गत 489 नव आरक्षकों का 9 माह का बुनियादी प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। 23 जुलाई से प्रशिक्षण की विधिवत शुरुआत हुई, जिसमें प्रथम सेमेस्टर के अंतर्गत 6 विषय पढ़ाए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन ने प्रशिक्षण केंद्रों का निरीक्षण किया और कक्षाओं में जाकर प्रशिक्षुओं से संवाद करते हुए प्रशिक्षण की गुणवत्ता की समीक्षा की।

रीवा। जिले पुलिस प्रशिक्षण शाला में नव आरक्षकों का बुनियादी प्रशिक्षण सत्र 2025 में 489 प्रशिक्षु आरक्षक वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। 23 जुलाई से से आरक्षकों का विधिवत प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ है। पीटीएस रीवा के पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार जैन ने बुधवार को प्रशिक्षण केंद्रों का भ्रमण किया। प्रशिक्षण उत्कृष्टता एवं संवेदनशीलता के साथ प्रदाय किया जा रहा है ।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी कक्षाओं में जाकर प्रशिक्षण का औचक निरीक्षण किया गया तथा प्रशिक्षुओं से बात की गई एवं प्रशिक्षण के संबंध में फीडबैक लिया गया। प्रशिक्षु नवआरक्षकों को 9 माह के बुनियादी प्रशिक्षण के प्रथम सेमेस्टर में 6 पेपर पढ़ाए जा रहे हैं जो की, पुलिस की भूमिका एवं पुलिस प्रशासन संगठन, भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, संविधान व मानवाधिकार, व्यक्तित्व विकास व मानव व्यवहार तथा कंप्यूटर व साइबर क्राइम हैं।
प्रशिक्षकों के द्वारा ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन के माध्यम से ही सभी विषयों को पढ़ाया जाता है । आंतरिक प्रशिक्षण की प्रभारी निरीक्षक अंजू कुर्मी, एडीपीओ आदर्श सिंह सोलंकी, मनीष पांडे, मधुसूदन वर्मा, निरीक्षक चित्रांगदा सिंह, रीना सिंह, आशा त्रिपाठी, सुशील शुक्ला,विनोद सिंह, अजय सिंह, फग्गन सिंह, सुधीन्द्र कुमार मरावी, नंदू लाल प्रजापति, भगवान दास मौर्य, उप निरीक्षक आराधना सिंह ,प्रियंका सिंह, कृष्ण पाल सिंह व जितेंद्र चिकवा के द्वारा आंतरिक प्रशिक्षण की कक्षाएं ली जा रही है।