आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर द्वितीय आजादी के योद्धाओं को किया गया सम्मानित

आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर रीवा में 69 मीसाबंदियों को सम्मानित किया गया। कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में दिवंगत मीसाबंदियों के परिजनों को भी सम्मानपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का आयोजन 125 सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से हुआ।

आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर द्वितीय आजादी के योद्धाओं को किया गया सम्मानित

रीवा । आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने पर विध्य क्षेत्र के 69 मीसाबंदियों को सम्मानित किया गया। शहर के कृष्णा राजकपूर ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में कुछ दिवंगत मीसाबंदियों के परिजन शामिल हुए। मीसाबंदी सुभाष श्रीवास्तव के 69वां जन्मदिन भी मनाया गया।

समारोह 125 सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मीसाबंदी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तपन भौमिक थे, जबकि अध्यक्षता 97 वर्षीय क्योवृद्ध मीसाबंदी कौशल सिंह ने की। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह, पूर्व विधायक शंकर लाल तिवारी, प्रभाकर सिंह, रामलखन शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुप्ता सहित कई विशिष्ट लोग शामिल हुए। 

सुभाष श्रीवास्तव ने कहा कि सामाजिक संगठनों द्वारा मीसाबंदियों का यह सम्मान लोकतंत्र और स्वतंत्रता के मूल्यों को सशक्त करता है। कवि रामलखन जलेश  ने सुभाष श्रीवास्तव को समर्पित कविता के माध्यम से शुभकामनाएं दीं।

दिवंगत मीसाबंदियों चंद्रमणि त्रिपाठी, प्रेमलाल मिश्रा, रामानंद सिंह सहित 30 से अधिक लोगों को मरणोपरांत श्रद्धांजलि एवं उनके परिजनों को सम्मान पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रमुख मीसाबंदियों में शंकर लाल तिवारी, निर्मलजीत सिंह सलूजा, कमलाकर बतुर्वेदी, नारायणदास शुक्ला, बाला प्रसाद गुप्ता, कौशल सिंह, राजेंद्र ताम्रकार सहित अन्य कई शामिल रहे।

इसके अतिरिक्त, सम्बज सेवा, चिकित्सा, शिक्षा और व्यवसायिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख रूप से डॉ. एमआर पटेल, सुष्मिता जयपुरिया, लवलेश रजक, रचिता खंडेलवाल, आरके पिल्लई, घनश्याम पटेल, अनामिका शुक्ला, सुजीत द्विवेदी और अन्य शामिल रहे।

इस दौरान साकेत श्रीवास्तव, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, राजराखन पटेल सहित अन्य मौजूद रहे।