'फ्री फायर' गेम के चक्कर में 13 साल के बच्चे ने की आत्महत्या

इंदौर में 13 साल के एक बच्चे ने ऑनलाइन गेम 'फ्री फायर' में 2800 रुपये हारने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह घरवालों की डांट के डर से परेशान था, और उसने अपनी मां के डेबिट कार्ड से गेम में पैसे खर्च किए थे।

'फ्री फायर' गेम के चक्कर में 13 साल के बच्चे ने की आत्महत्या

इंदौर में 13 साल के बच्चे ने गेम में पैसे हारने के बाद घरवालों के डर से सुसाइड कर लिया। एमआईजी क्षेत्र के अनुराग नगर में रहने वाला आकलन जैन 7वीं कक्षा में पढ़ता था। आकलन फ्री फायर गेम में 2800 रुपए हार गया था। यह बात उसने अपने घर में भी बताई थी, लेकिन डांट के डर से उसने फांसी लगा ली

घर में सबसे पहले उसके दादा ने आकलन को फांसी पर लटका देखा था, जिसके बाद घरवालों ने तुरंत उसे डीएनडी हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आकलन का एक छोटा भाई भी है। उसके पिता का नाम अंकेश जैन है, जो कि एक ऑटो पार्ट्स व्यापारी हैं।

टीआई सीबी सिंह ने बताया कि आकलन के फोन में सिम नहीं था, वह वाई-फाई से कनेक्ट करके गेम खेलता था। उसकी गेमिंग आईडी उसकी मां के डेबिट कार्ड से लिंक थी, जिसके जरिए पैसे कटते थे।