दिवाली से पहले ‘केक टर्मिनल’ पर छापा, एक्सपायरी सामग्री जब्त, जांच जारी

दिवाली के त्योहार को देखते हुए रीवा में खाद्य विभाग और नापतोल विभाग ने मिलकर ‘केक टर्मिनल’ नाम की बेकरी यूनिट पर छापा मारा। जांच में एक्सपायरी और संदिग्ध सामग्री पाई गई, जिसके नमूने लैब भेजे गए हैं।

दिवाली से पहले ‘केक टर्मिनल’ पर छापा, एक्सपायरी सामग्री जब्त, जांच जारी

दिवाली के त्योहार को देखते हुए मिलावटी और खराब खाने की चीजों पर रोक लगाने के लिए खाद्य विभाग और नापतोल विभाग की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई की।

कलेक्टर डॉ. प्रतिभा पाल के आदेश पर यह टीम शहर की एक मशहूर बेकरी यूनिट ‘केक टर्मिनल’ में पहुंची और जांच की। वहां टीम को कुछ एक्सपायरी सामान और कुछ संदिग्ध सामग्री मिली, जिसे जांच के लिए लैब भेज दिया गया है।

जांच के दौरान केक, पेस्ट्री, क्रीम और फ्लेवर जैसे कई बेकरी आइटम्स की गुणवत्ता की अच्छे से जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि त्योहारों में मिठाइयों और बेकरी सामान की ज्यादा बिक्री होती है, और कई बार दुकानदार एक्सपायरी या मिलावटी चीजे बेचने लगते हैं, जो लोगों की सेहत के लिए खतरनाक होती हैं।

इस अभियान के तहत शहर की दूसरी मिठाई और बेकरी दुकानों पर भी जांच की गई। कई जगहों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। प्रशासन ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर उनके यहां मिलावटी या एक्सपायरी सामान मिला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों ने आम लोगों से भी कहा है कि त्योहार पर खरीदारी करते समय खाने-पीने की चीजों की पैकिंग, तारीख और क्वालिटी जरूर जांच लें, ताकि कोई परेशानी न हो।

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कहा:

"त्योहारी सीजन में मिठाइयों और खाने-पीने की चीजों की मांग बढ़ जाती है। इसलिए हमारी खाद्य सुरक्षा की टीम लगातार जांच कर रही है। कई जगहों पर छापे मारे गए हैं। हमारा मकसद है कि बाजार में मिलावटी या खराब सामान न बिके, ताकि लोगों की सेहत के साथ कोई खिलवाड़ न हो।"