खाने में मिला था कीड़ा, छात्राओं ने कलेक्टर से की शिकायत

रीवा के शासकीय एक्सीलेंस मार्तंड बालिका छात्रावास की छात्राओं ने खराब भोजन, गंदे पानी और सुरक्षा की कमी को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

खाने में मिला था कीड़ा, छात्राओं ने कलेक्टर से की शिकायत
GOOGLE

रीवा के शासकीय एक्सीलेंस मार्तंड क्रमांक 1, बालिका छात्रावास की छात्राएं 14 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट पहुंची। यहां छात्राओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, छात्राओं ने शिकायत की कि उनके छात्रावास में गंदा पानी और खराब भोजन दिया जा रहा है। न तो छात्रावास में साफ सफाई होती है और न ही कोई सुरक्षा के इंतजाम है। साथ ही खाना खाने के लिए उन्हें बॉयज हॉस्टल जाना पड़ता है।

हाल ही में छात्राओं के खाने में कीड़ा मिलने की घटना सामने आई थी। जिसके बाद से छात्राओं में हंगामा मच गया। छात्र संगठनों ने इस बात का जमकर विरोध किया और छात्रावास की छात्राओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। जिसके बाद रीवा के SDM अनुराग तिवारी ने जांच कर समस्याओं के निराकरण की बात कही है।

रीवा गर्ल्स हॉस्टल के खाने में मिला कीड़ा, छात्राओं की तबीयत बिगड़ी, प्रबंधन घेरे में

रीवा। एक बार फिर सरकारी बालिका छात्रावास के भोजन की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। शासकीय एक्सीलेंस मार्तंड क्रमांक 1 बालिका छात्रावास में परोसे गए भोजन में कनखजूरा (कीड़ा) निकलने से छात्राओं में हड़कंप मच गया..पूरी खबर पढ़ें