रीवा में मकान गिराते समय मजदूर की मौत, मकान मालिक पर FIR की मांग

परिजनों ने मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक का भाई जनसुनवाई में पहुंचा और एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।

रीवा में मकान गिराते समय मजदूर की मौत, मकान मालिक पर FIR की मांग
google

रीवा में जर्जर मकान को गिराते समय एक मजदूर की मौत हो गई। जिसके बाद मृतक का भाई कन्छेदी साकेत 14 अक्टूबर को जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और मकान मालिक मनोज द्विवेदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

क्या है पूरा मामला?

मृतक का नाम दिलीप साकेत था जो की 25 साल का था। दिलीप को मनोज द्विवेदी के पुराने मकान को गिराने का काम मिला था। की तभी अचानक पूरी बिल्डिंग गिर पड़ी और दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई। मकान मालिक उसे अस्पताल तो ले गया, लेकिन जरूरी भर्ती पर्ची दिए बिना शव को छोड़कर वहां से भाग गया। मृतक के भाई ने बताया की शव मर्च्युरी में रखा है और पोस्टमार्टम नहीं हो पा रहा, क्योंकि अस्पताल में भर्ती की मूल पर्ची नहीं है। जो केवल मकान मालिक के पास है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मकान मालिक ने थाने में "सेटिंग" कर ली है, जिससे अब तक मौके पर पुलिस भी नहीं पहुंची।

जनसुनवाई में पहुंचा भाई 

आज एसपी कार्यालय में चल रही जनसुनवाई में मृतक का भाई कन्छेदी साकेत पहुंचा और उसने SP के सामने अपनी मांगे रखी। मृतक ने कहा की मकान मालिक की तत्काल तलाशी कराई जाए, अस्पताल में पर्ची उपलब्ध कराई जाए ताकि पोस्टमार्टम हो सके और लापरवाही व सहयोग न करने के लिए मकान मालिक पर FIR दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा की पहले पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई जाए, फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी।