आजाद बुक सेंटर पर प्रशासन की कार्रवाई, संदिग्ध दरों पर बिक रही थीं किताबें, दर्जनों जब्त

वा शहर के सुभाष चौक स्थित आजाद बुक सेंटर पर गुरुवार को प्रशासन ने छापा मारकर पुस्तकों की कीमतों में गड़बड़ी को लेकर जांच की। शिकायत मिली थी कि किताबों को तय दर से अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा है और कई पुस्तकों पर मूल मूल्य से हटकर नया मूल्य प्रिंट कर मनमानी कीमत वसूली जा रही है।

आजाद बुक सेंटर पर प्रशासन की कार्रवाई, संदिग्ध दरों पर बिक रही थीं किताबें, दर्जनों जब्त

रीवा। शहर के सुभाष चौक स्थित आजाद बुक सेंटर पर गुरुवार को प्रशासन ने छापा मारकर जांच-पड़ताल की। शिकायतों के आधार पर की गई इस कार्रवाई में कई किताबों पर छपी मूल कीमत को लेकर अनियमितताएं सामने आईं, जिसके चलते अधिकारियों ने बड़ी संख्या में संदिग्ध किताबें जब्त की हैं।

जिला प्रशासन को अभिभावकों से यह शिकायतें मिल रही थीं कि उक्त पुस्तक विक्रेता द्वारा पाठ्यपुस्तकों को तय दर से अधिक कीमत पर बेचा जा रहा है। साथ ही, यह भी आरोप लगाया गया कि किताबों पर मूल मूल्य से अलग, मनमाना मूल्य प्रिंट कर पुनः बिक्री की जा रही है।

जांच के लिए कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक संचालक राजेश मिश्रा एवं द्रोणाचार्य पांडेय के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल भी तैनात रहा।

पुस्तक विक्रेता से जब बिक्री से जुड़े दस्तावेज़ मांगे गए, तो वह रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में विक्रेता ने यह कहकर दस्तावेज देने में असमर्थता जताई कि संबंधित रजिस्टर और बिलिंग रिकॉर्ड उसके सीए के पास हैं और फिलहाल उपलब्ध नहीं हो सकते। 

अधिकारियों ने मौके से दो दर्जन से अधिक किताबें जब्त कर आगे की जांच के लिए सुरक्षित रख ली हैं। 

जिले में पहले भी हो चुकी हैं शिकायतें

यह पहला मौका नहीं है जब रीवा में पाठ्यपुस्तकों की कीमतों को लेकर विवाद खड़ा हुआ हो। बीते वर्षों में भी स्कूलों से जुड़े निजी विक्रेताओं द्वारा अधिक दाम वसूलने की शिकायतें सामने आती रही हैं।