बाल कल्याण समिति की पहली कार्यशाला आयोजित, बच्चों के संरक्षण को लेकर अधिकारियों को दी गई विस्तृत जानकारी
नवगठित मऊगंज जिले में पहली बार पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी के नेतृत्व में बाल कल्याण समिति की कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस दौरान समिति की अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी मिश्रा ने बालकों के प्रति पुलिस को संवेदनशील और मैत्रीपूर्ण व्यवहार अपनाने की जरूरत पर बल दिया।

राजेंद्र पयासी-मऊगंज
नवगठित मऊगंज जिले में इस 23 महीने के अंतराल में पहली बार पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी के नेतृत्व में बाल कल्याण समिति की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कलेक्ट्रेट सभागार में बालकों के संरक्षण अधिनियम को लेकर बाल कल्याण समिति की आयोजित कार्यशाला में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ मीनाक्षी मिश्रा ने लैंगिक अपराधों से बालकों के संरक्षण अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा बालकों के लिए पुलिस को संवेदनशील होना चाहिए और मैत्री पूर्ण व्यवहार रहना चाहिए। कार्यशाला के दौरान बाल कल्याण समिति के सदस्य अनिल अग्निहोत्री ने विस्तृत से जानकारी देते हुए बताया कि 0 से 18 वर्ष के बच्चों के सभी प्रकरण बाल कल्याण समिति को प्रस्तुत करना चाहिए वही समिति की सदस्य आरती शर्मा ने कहा प्रत्येक जिले में बाल कल्याण समित का गठन होता है.
समिति को प्रथम न्यायायिक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्राप्त होती है सदस्य प्रवीण मिश्रा ने कहा समिति बालकों के सर्वोत्तम हित के लिए कार्य करती है। सदस्य विभा द्विवेदी ने कहा बच्चों को प्रारूप 17 के साथ बच्चों को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत करना चाहिए।
इस दौरान किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य रंजना शर्मा ने कहा अपराध बोध बालक को प्रारूप 1 और 2 के साथ किशोर न्याय बोर्ड में प्रस्तुत करना चाहिए, तो वहीं समिति के सदस्य डॉ कृष्णपाल शर्मा ने किशोर न्याय अधिनियम को विस्तार से बताया उन्होंने कहा बालक को किसी भी हालत में थाने या लॉकअप में नहीं रखना है हथकड़ी नहीं लगानी है न ही पुलिस वर्दी में रहेगी।
सारे मामले थाने में नियुक्त पुलिस बाल कल्याण अधिकारी देखेंगे। आयोजित कार्यशाला के अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह परिहार, एसडीओपी सची पाठक, बीएमओ डॉ प्रद्युम्न शुक्ला सहित जिले के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी एवं बीट प्रभारियों सहित अन्य विभागीय जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।