सेमरिया में घर का शटर काटकर बाइक चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, बुलट बरामद

रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र में घर का शटर काटकर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वारदात 7 जुलाई की है, जब पीड़ित रामनारायण कश्यप अपनी बुलट मोटरसाइकिल घर में रखकर बाहर गए थे। 11 जुलाई को वापस लौटने पर उन्होंने पाया कि घर का शटर टूटा हुआ है और मोटरसाइकिल गायब है।

सेमरिया में घर का शटर काटकर बाइक चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, बुलट बरामद

रीवा। जिले के सेमरिया थाना पुलिस ने घर का शटर काटकर घर के अंदर घुसकर मोटर साइकल चोरी करने वाले आरोपियों गिरफ्तार किया है,  घटना 11 जुलाई को सामने आई थी जिसकी शिकायत सेमरिया थाना में रामनारायण कश्यप पिता रमेश प्रसाद कश्यप 46 साल निवासी वार्ड नं. 03 सेमरिया ने पुलिस से की थी।

पीडि़त ने बताया था कि 7 जुलाई को उसने अपनी मोटर साइकल बुलट को घर के अंदर रख दिया था और वह जरूरी काम से बाहर गया हुआ था। 11 मई को जब घर वापस आया तो शटर साइड से टूटा हुआ था और अंदर खड़ी बाइक घर से गायब थी।

शिकायत के बाद पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की और प्रकरण में संदेही सुजीत विश्वकर्मा पिता अवनीश विश्वकर्मा 20 वर्ष, रोहित विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा 26 वर्ष व शालू खान उर्फ जाविद खान पिता सूरज खान 21 वर्ष सभी निवासी कस्बा सेमरिया से कड़ाई से पूछताछ की।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बुलट बरामद की। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।