रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू, जर्नलिस्ट खेलेंगे रोमांचक मैच
भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में 30वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हो गई है. हर साल की तरह इस बार भी यह टूर्नामेंट दो ग्रुप में खेला जाएगा.
भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में 30वीं रिलायंस ट्रॉफी इंटर प्रेस बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू हो गई है. हर साल की तरह इस बार भी यह टूर्नामेंट दो ग्रुप में खेला जाएगा. ग्रुए वन में सिर्फ जर्नलिस्ट खेलेंगे, जबकि दूसरे ग्रुप में मीडिया संस्थानों के अन्य सेक्शन के प्लेयर्स भागीदारी करेंगे.
दोनों ग्रुप में मेंस/वुमंस के सिंगल, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के मुकाबले खेले जाएंगे. इस तरह शहर के 150 से ज्यादा मीडियाकर्मी इसमें भागीदारी करेंगे. पहले दिन मेंस और वुमंस कैटेगरी के सिंगल मैच होंगे. जबकि अगले दिन डबल्स और मिक्स्ड डबल्स और तीसरे दिन सभी फाइनल मैच होंगे.
विजेताओं को ट्रॉफी-ट्रेकसूट और नगद इनाम दिया जाएगा. टूर्नामेंट का उदघाटन खेलमंत्री विश्वास सारंग, खेल संचालक राकेश गुप्ता, रिलायंस के अनुपम जैन और टूर्नामेंट संरक्षक मृगेंद्र सिंह द्वारा किया गया.

