MP News: मोहन कैबिनेट में मिली कई प्रस्तावों को मंजूरी, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ

भोपाल में आज सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक की गई। वहीं इस कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

MP News: मोहन कैबिनेट में मिली कई प्रस्तावों को मंजूरी, किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ

BHOPAL. भोपाल में मंगलवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की आयोजित की गई। यह बैठक मंत्रालय में दोपहर 3 बजे शुरू हुई, जिसमें अलग-अलग नीतिगत प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया और कई महत्वपूर्ण फैसलें लिए गए।

किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने कई नई योजनाओं को हरी झंडी दी। सीएम डॉ. मोहन यादव की सरकार खेती-किसानी को लाभकारी बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। पशुपालन, सिंचाई और बीमा योजनाओं के जरिये किसानों की आमदनी में इजाफा करने की रणनीति तैयार की गई है।

बैठक में लिए गए प्रमुख फैसले:

'अन्नदाता मिशन' को दी गई मंजूरी: किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए यह मिशन शुरू किया जाएगा।

उच्च स्तरीय समिति का गठन: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय समिति बनेगी, जबकि जिले स्तर पर अलग कमेटियाँ बनाई जाएंगी।

पशुपालन, बागवानी और खाद्य प्रसंस्करण को मिलेगा बढ़ावा: खेती से जुड़ी सहायक गतिविधियों में किसानों को प्रेरित किया जाएगा।

भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में नया विभाग: देशभक्ति से जुड़े ‘पैट्रियोटिक डिपार्टमेंट’ की स्थापना को मंजूरी दी गई।

सतना में नया अस्पताल बनेगा: इस मेडिकल प्रोजेक्ट के लिए 383 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए।

लाडली बहना योजना जारी रहेगी: इस योजना की राशि अब हर महीने 10 से 15 तारीख के बीच हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री 16 अप्रैल को मंडला में होने वाले कार्यक्रम में इस राशि का वितरण करेंगे।

गौशालाओं को जमीन मिलेगी: सरकार ने यह भी फैसला किया कि गौशालाओं के लिए भूमि आवंटन की जाएगी।