IAS Officer Transfer: MP में 18 IAS अफसरों का तबादला, सृष्टि देशमुख बनीं खंडवा की अपर कलेक्टर
MP IAS Officer Transfer list: मध्य प्रदेश में 18 IAS अधिकारियों को एक दिन में इधर से उधर, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Madhya Pradesh IAS Officer Transfer list: एमपी में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. शनिवार को देर रात एक साथ 18 आईएएस अफसरों (IAS Officer Transfer) का ट्रांसफर कर दिया गया है. सपना अनुराग जैन को नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की अपर संचालक बनाया गया है. वहीं निधि सिंह अपर श्रम आयुक्त बनीं है. इसके अलावा संजना जैन को मैहर के अपर कलेक्टर बनाया गया है.
18 IAS अफसरों का तबादला, जानें किसे मिली नई जिम्मेदारी
- संजना जैन (2016)- मैहर जिले की अपर कलेक्टर बनीं.
- जगदीश कुमार गोमे (2016)- सिंगरौली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बने हैं.
- हरसिमरनप्रीत कौर (2018)- कटनी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनीं
- अंजली जोसेफ जोनाथन (2018)- हरदा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया.
- निधि सिंह (2018)- अपर श्रम आयुक्त बनीं.
अपर कलेक्टर सृष्टि देशमुख गौड़ा को खंडवा की जिम्मेदारी
सोजान सिंह रावत (2018) ग्वालियर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बने.सृष्टि देशमुख गौड़ा (2019)- खंडवा के अपर कलेक्टर बनीं.हिमांशु जैन (2020)- नर्मदापुरम जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) बने.सर्जना यादव (2020) मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) जिला पंचायत सीहोर वैशाली जैन (2021) रतलाम जिला पंचायत के सीईओ और अपर कलेक्टर बनीं.दिव्यांशु चौधरी (2021)- डिंडोरी जिला पंचायत के सीईओ और अपर कलेक्टर बने.सृजन वर्मा (2021)- बुरहानपुर जिला पंचायत के सीईओ और अपर कलेक्टर बनाया गया.