आज से राहुल की वोट अधिकार यात्रा, 23 जिलों से निकलेगी यात्रा
राहुल गांधी की अब तक की सबसे बड़ी यात्रा बिहार से 17 अगस्त को शुरू होगी. बिहार के सासाराम में 12 बजे से 2 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे.

राहुल गांधी की अब तक की सबसे बड़ी यात्रा बिहार से 17 अगस्त को शुरू होगी. बिहार के सासाराम में 12 बजे से 2 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे. महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा 23 जिलों से गुजरेगी, जो 50 विधानसभा सीटों को कवर करेगी.
महागठबंधन के कई नेता होंगे शामिल
जनसभा के बाद राहुल गांधी शाम 4 बजे डेहरी के लिए रवाना होंगे. वहां थाना चौक से गया तक पैदल मार्च की शुरुआत करेंगे. इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी और महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.
16 दिन
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2025
20+ ज़िले
1,300+ कि.मी.
हम वोटर अधिकार यात्रा लेकर जनता के बीच आ रहे हैं।
यह सबसे बुनियादी लोकतांत्रिक अधिकार - ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ की रक्षा की लड़ाई है।
संविधान को बचाने के लिए बिहार में हमारे साथ जुड़िए। pic.twitter.com/4zturHDnOl
महागठबंधन का कहना है कि वे इस यात्रा के जरिए लोगों तक अपनी बात रखेंगे और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करेंगे.
बाइक की रोशनी में बना राहुल का हेलीपैड
प्रशासन ने राहुल गांधी के विशेष विमान के लिए पहले से चयनित बिहार पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड को बदलकर एसपी जैन कॉलेज कर दिया था. आनन-फानन में जिला प्रशासन की ओर से रात को बाइक की रोशनी में हेलीपैड बनाया गया. मजदूरों ने बताया कि, हेलिकॉप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड बना रहे हैं.