आज से राहुल की वोट अधिकार यात्रा, 23 जिलों से निकलेगी यात्रा

राहुल गांधी की अब तक की सबसे बड़ी यात्रा बिहार से 17 अगस्त को शुरू होगी. बिहार के सासाराम में 12 बजे से 2 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे.

आज से राहुल की वोट अधिकार यात्रा, 23 जिलों से निकलेगी यात्रा
google

राहुल गांधी की अब तक की सबसे बड़ी यात्रा बिहार से 17 अगस्त को शुरू होगी. बिहार के सासाराम में 12 बजे से 2 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे. महागठबंधन की वोट अधिकार यात्रा 23 जिलों से गुजरेगी, जो 50 विधानसभा सीटों को कवर करेगी.

                                        google

महागठबंधन के कई नेता होंगे शामिल

जनसभा के बाद राहुल गांधी शाम 4 बजे डेहरी के लिए रवाना होंगे. वहां थाना चौक से गया तक पैदल मार्च की शुरुआत करेंगे. इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव, मुकेश साहनी और महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

महागठबंधन का कहना है कि वे इस यात्रा के जरिए लोगों तक अपनी बात रखेंगे और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा करेंगे.

बाइक की रोशनी में बना राहुल का हेलीपैड 

                                        google

प्रशासन ने राहुल गांधी के विशेष विमान के लिए पहले से चयनित बिहार पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड को बदलकर एसपी जैन कॉलेज कर दिया था.  आनन-फानन में जिला प्रशासन की ओर से रात को बाइक की रोशनी में हेलीपैड बनाया गया. मजदूरों ने बताया कि, हेलिकॉप्टर के उतरने के लिए हेलीपैड बना रहे हैं.