पुलिस ट्रेनिंग सेंटर रीवा में 200 पौधों के साथ हरियाली महोत्सव की गूंज

अफसरों से लेकर जवानों तक ने लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प

पुलिस ट्रेनिंग सेंटर रीवा में 200 पौधों के साथ हरियाली महोत्सव की गूंज

रीवा। पुलिस ट्रेनिंग सेंटर रीवा में  पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाली महोत्सव का शुभांरभ 1 जुलाई से किया गया है जो 7 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत लगातार पौधरोपण का कार्यक्रम पुलिस द्वारा किया जा रहा है। शुक्रवार को वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस लाइन रीवा में किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय हिमाली पाठक के द्वारा शहर के समस्त थाना प्रभारी, पुलिस लाईन के अधिकारी/कर्मचारीगण/नव आरक्षकों ने पुलिस कालोनियों, परेड ग्राउन्ड सहित विभिन्न स्थानों पर 200 पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।

हर पुलिस परिवार लगाएगा एक पौधा, खुद निभाएगा जिम्मेदारी

हरियाली महोत्सव के तहत पुलिस विभाग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि पुलिस कॉलोनी में रहने वाला हर परिवार कम से कम एक पौधा स्वयं के नाम से लगाए और उसकी पूरी देखरेख की जिम्मेदारी उठाए। वहीं, अधिकारी और कर्मचारी अपने निवास क्षेत्र में मौजूद मैदानों या उपयुक्त स्थलों पर पौधारोपण करेंगे।