मुख्यमंत्री पद की गरिमा रखें, बहनों से किया वादा पूरा करें: जीतू पटवारी
ग्वालियर पहुंचे जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर तीखा हमला बोला.

21 सितम्बर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ग्वालियर पहुंचे। यहां रेलवे स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया. ग्वालियर में जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि-
"अशोकनगर में मुख्यमंत्री द्वारा इस्तेमाल किए गए शब्द चप्पल चोरी और जूता नशा जैसे हैं जो पद की गरिमा के खिलाफ हैं. मुख्यमंत्री को जनता से किए वादों पर बात करनी चाहिए न कि इस तरह की भाषा का प्रयोग करना चाहिए".
ग्वालियर के परिवारजनों का आत्मीय आभार !! pic.twitter.com/NV97ovau6U
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 21, 2025
उन्होंने आगे कहा कि-
"भाजपा के अंदर ही मुख्यमंत्री को हटाने का अभियान चल रहा है. बहनों को 3 हजार रुपये देने का वचन दिया गया था लेकिन सरकार सिर्फ 1200 रुपये दे रही है. यह बहनों का अपमान है और 1800 रुपये की चोरी है. पटवारी ने चेतावनी दी कि जब तक वादे पूरे नहीं होंगे तब तक कांग्रेस आवाज उठाती रहेगी. उन्होंने दावा किया कि 2028 के चुनाव में भाजपा का सुपड़ा साफ हो जाएगा."
जीतू पटवारी ने ग्वालियर में, प्रदेश कांग्रेस सचिव रश्मि पंवार शर्मा के पिता और युवा साथी तरुण यादव की मां के निधन पर श्रद्धांजलि दी.
मुरैना का स्नेह, विश्वास और अटूट साथ!
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) September 21, 2025
आप सभी का ह्रदय से धन्यवाद! pic.twitter.com/iv1Fi1POLw