ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 2.3 लाख की ब्राउन शुगर जब्त

इंदौर क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 23 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.

ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 2.3 लाख की ब्राउन शुगर जब्त
GOOGLE

क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस ने 23 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार किया. जब्त माल की कीमत 2,30,000 रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने  अपराध क्रमांक 172/25 धारा 8/21 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

दोनों आरोपी इंदौर के ही रहने वाले है. एक का नाम अरशद है जो की चंदन नगर का रहने वाला है. जबकि दूसरे के नाम आमिर है जो चन्दन नगर का है. दोनों आरोपी सस्ते दामों पर ड्रग्स खरीद कर महंगे दामों पर बेचा करते थे. दोनों नशे के आदि भी है. 

कैसे पकड़ें गए आरोपी?

गुप्त सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम एमआर-04 रोड, मालवा रेडीमेड क्लस्टर के पास चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को संदिग्धों पर शक हुआ. इस दौरान दोनों आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे, जिस पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया. 

इंदौर में इन दिनों ड्रग्स तस्करों के खिलाफ पुलिस एक्शन ले रही है. इंदौर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह ने आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए है. अब तक कई तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. 

 ये भी पढ़ें: महानवमी पर देवगन फैमिली का सरप्राइज, प्रोडक्शन हाउस को मिला नया नाम