भारत की पहली 'मेड इन इंडिया' चिप 'विक्रम' लॉन्च, PM बोले- 'World Trust India'

भारत ने 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर को सेमीकॉन इंडिया 2025 में लॉन्च किया है. ये पहली 'मेड इन इंडिया' चिप है. भारत में बनी ये पहली स्वदेशी चिप का नाम 'विक्रम' है.

भारत की पहली 'मेड इन इंडिया' चिप 'विक्रम' लॉन्च, PM बोले- 'World Trust India'
X

भारत ने 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर को सेमीकॉन इंडिया 2025 में लॉन्च किया है. ये पहली 'मेड इन इंडिया' चिप है. भारत में बनी ये पहली स्वदेशी चिप का नाम 'विक्रम' है. इस चिप को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. 

PM को केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने गिफ्ट की 'चिप'

अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री को विक्रम 32-बिट प्रोसेसर और 4 प्रोजेक्ट्स के टेस्ट चिप्स गिफ्ट किया. इस चिप को ISRO सेमी-कंडक्टर लैब ने बनाया है. इसे लॉन्च व्हीकल्स की मुश्किल पर्यावरणीय हालातों में इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है.

अश्विनी वैष्णव ने कहा- 'किसी भी देश के लिए ये गर्व का क्षण है. आज भारत ने ये उपलब्धि हासिल कर ली है. ये महत्वपूर्ण उपलब्धि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच, दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक कार्रवाई से संभव हुई है.'

पूरी दुनिया भारत पर भरोसा करती है- PM

दिल्ली स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन हुआ. प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- 'आज पूरी दुनिया भारत पर भरोसा करती है. दुनिया भारत के साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए तैयार है. एक तरफ जब दुनिया भर की इकोनॉमी में चिंताएं हैं. आर्थिक स्वार्थ से पैदा हुई चुनौतियां हैं. उस माहौल के बावजूद भारत ने इस साल के पहली तिमाही में 7.8% की ग्रोथ रेट हासिल करके दिखाया है. ये वृद्धि मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस, कृषि और निर्माण सहित हर सेक्टर दिखाई दे रही है.'

पांच सेमीकंडक्टर यूनिट्स हो रहीं तैयार

28 अगस्त को साणंद में सीजी सेमी (CG SEMI) की पायलट लाइन का वैष्णव ने उद्घाटन किया था, ये चिप वहीं बनाई गई है. देश में पांच सेमीकंडक्टर यूनिट्स का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिनमें से एक की पायलट लाइन पूरी हो चुकी है और दो अन्य जल्द उत्पादन शुरू कर देंगी. ये भारत की सेमीकंडक्टर आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है.  

कई कंपनियां इस प्रोजेक्ट में इंट्रेस्टेट

इस क्षेत्र में क्वालकॉम, इंटेल, एनवीडिया, ब्रॉडकॉम और मीडियाटेक जैसी वैश्विक कंपनियों ने बेंगलुरु, हैदराबाद और नोएडा में बड़े रिसर्च एंड डेवलपमेंट और डिजाइन सेंटर सेटल किए हैं. भारत सरकार ने 2021 में सेमीकॉन इंडिया प्रोग्राम के तहत 76 हजार करोड़ रुपए की प्रोत्साहन योजना शुरू की है, जिससे वैश्विक निर्माण कंपनियों को आकर्षित किया जा सके.