हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली का आयोजन
इंदौर में पुलिस कमिश्नर के नेतृत्व में हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली आयोजित की गई। रैली में पुलिसकर्मियों ने तिरंगा फहराने और हेलमेट पहनने की अपील की।

इंदौर में बुधवार को पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के नेतृत्व में ‘हर घर तिरंगा - हर घर स्वच्छता’ अभियान के तहत तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत पुलिस कमिश्नर कार्यालय से हुई, जहां अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना की। 500 से अधिक पुलिसकर्मी और अधिकारी हाथों में तिरंगा लिए रैली में शामिल हुए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया .
रैली शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने हेलमेट पहनने का संदेश भी दिया। रैली के माध्यम से तिरंगा फहराने, स्वच्छता बनाए रखने और राष्ट्रीय पर्व गर्व से मनाने का संदेश दिया गया।