भोपाल में फार्मा कंपनी में क्लोरीन गैस का रिसाव, समय रहते काबू
भोपाल के जेके रोड स्थित आदिश फार्मा में क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ, जिसे नगर निगम और SDRF की टीम ने समय रहते नियंत्रित कर लिया।

भोपाल के जेके रोड स्थित आदिश फार्मा में सोमवार को क्लोरीन गैस का रिसाव हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। कचरे में लगी आग को इस घटना की वजह माना जा रहा है।
हालांकि, नगर निगम, SDRF, और SDM की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर समय रहते काबू पा लिया गया। मौके पर पिपलानी और अशोका गार्डन थाने का पुलिस बल तथा गोविंदपुरा MPEB की टीम भी मौजूद रही।
प्रशासन ने बताया कि स्थिति अब सामान्य है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।