बैंकिंग कठिनाईयों से बचने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य - एलडीएम
मऊगंज जिले के देवतालाब ग्राम पंचायत में वित्तीय साक्षरता का हुआ आयोजन

राजेंद्र पयासी-मऊगंज
जिले के मऊगंज विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवतालाब में वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत क्षेत्र के महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।निर्धारित कार्य योजना अनुसार ई ग्राम पंचायत देवतालाब सचिव इंद्र दमन सिंह द्वारा आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एलडीएम मऊगंज ज्योत्सना अग्रवाल रहीं तो वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत समन्वयक गंगा प्रसाद द्विवेदी ने किया तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर असिस्टेंट काउंसलर वित्तीय साक्षरता यानी आरोह फाउंडेशन संतोष कुमार मिश्र उपस्थित रहे।तो वही कार्यक्रम का संचालन काउंसलर अंबुज सिंह द्वारा किया गया।
1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक महा अभियान
आयोजित वित्तीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के मौके पर असिस्टेंट काउंसलर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा बैंक में खाता होना क्यों आवश्यक है विषय पर विस्तृत से जानकारी प्रदान की। बैंक खाता के साथ-साथ खाते में नॉमिनी एवं डीबीटी, करने की सलाह दी गई। बताया गया की खाते में नॉमिनी का होना नितांत आवश्यक है क्योंकि जब किसी भी कारण के चलते अचानक खातेदारों की मृत्यु हो जाती है तो उनके परिवार को पैसा लेने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है इसलिए असुविधा से बचने के लिए समय रहते नॉमिनी का फॉर्म जरूर भरें। साइबर फ्रॉड से बचने के लिए बताया गया कि यदि कोई लिंक आती है तो उसे बिल्कुल टच न करें ना ही अपनी किसी भी प्रकार की गोपनीय जानकारी साझा करें।
इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एलडीएम मऊगंज ज्योत्सना अग्रवाल ने कहा की सरकार द्वारा 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक एक महा अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें हर खाता धारक को ई केवाईसी कराना अनिवार्य है। बताया गया कि जितने भी शासकीय अधिकृत कियोस्क सेंटर है वहां पर सुविधा उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि खातेदार स्वयं अपना आधार कार्ड पैन कार्ड पासबुक की फोटो कॉपी एवं एक फोटो लेकर जाएं और अपनी ई केवाईसी जरूर करा ले ताकि आपके खाते में लेनदेन में कोई कठिनाई न हो। उपस्थित लोगों को बताया गया कि बैंक से संबंधित कोई भी कठिनाई होने पर आप तत्काल मुझे सूचित करें। सूचना उपरांत निश्चित रूप से प्रयास किया जाएगा कि कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित न हो। आयोजित कार्यक्रम में रमाकांत पांडेय जयकुमार सिंह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता चमेलिया देवी अनीता मिश्रा सोनू मिश्रा सुधा भारती चंद्रवती गुप्ता रमा भारती निर्मला कोल उर्मिला वसोर सहित बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद रहे।