मऊगंज जिले के नईगढ़ी में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 12 जुलाई को

चित्रकूट के चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा नेत्र परीक्षण

मऊगंज जिले के नईगढ़ी में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 12 जुलाई को

राजेंद्र पयासी- मऊगंज

श्री सद्गुरु सेवा ट्रस्ट जानकी कुंड चित्रकूट के आयोजकत्व एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी तहसील इकाई नईगढ़ी व समाजसेवियों के सहयोग से मऊगंज जिले के नईगढ़ी कस्बा स्थित इंडियन गैस एजेंसी के पास अष्टभुजा हॉस्पिटल में 12 जुलाई को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।

पूर्व निर्धारित कार्य योजना अनुसार आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में मोतियाबिंद जैसे आंख के गंभीर रोगियों का चित्रकूट से आने वाले चिकित्सकों द्वारा नेत्र परीक्षण उपरांत लेंस प्रत्यारोपण हेतु श्री सद्गुरु सेवा ट्रस्ट नेत्र चिकित्सालय जानकी कुंड चित्रकूट ले जाया जाएगा। शिविर में चिकित्सकों द्वारा परीक्षण उपरांत मोतियाबिंद के रोगियों के ले जाने एवं ले आने, लेंस प्रत्यारोपण, चश्मा एवं भोजन आदि की व्यवस्था पूर्ण रूपेण निशुल्क रहेगी। आयोजन समिति द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में अपने अपने आधार कार्ड को साथ में लाकर नेत्र परीक्षण शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है।