खराब विद्युत ट्रांसफार्मर न बदले जाने से लालगांव में छाया अंधेरा

आक्रोशित ग्रामीणों ने दी चेतावनी, खराब पड़े उपकरण नहीं बदले गए तो होगा आंदोलन

खराब विद्युत ट्रांसफार्मर न बदले जाने से लालगांव में छाया अंधेरा

राजेंद्र पयासी-मऊगंज 

मनगवां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाल गंगेव जनपद क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत लालगांव में विधुत ट्रांसफर जलने के कारण स्थानीय निवासी बीते कई महीने से अंधेरे में जिंदगी जीने को मजबूर है। विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने और विभाग द्वारा ना बदले जाने से परेशान ग्राम वासियों ने कहा कि इस संबंध में लालगांव विधुत वितरण केंद्र पहुंचकर सूचना दी गई  लेकिन वहां से जिम्मेदारों द्वारा सिर्फ आश्वासन मिला की ट्रांसफर बदलवा दिया जाएगा लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीण जनों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया।

अंधेरे में जिंदगी जीने को मजबूर

विद्युत विभाग द्वारा ध्यान न दिए जाने के कारण विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं बदल गया जिससे बरसात के मौसम समस्याओं के बीच जीना पड़ रहा है। विद्युत ट्रांसफार्मर ना बदले जाने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश का वातावरण निर्मित है। आक्रोशित  ग्रामीणों ने कहा कि बिजली विभाग के द्वारा लगाए गए सभी केबिल तार सुलग कर आपस में चिपक गये हैं और खराब पड़े ट्रांसफ़र में धीरे  धीरे जंग लगने लगा है। बिजली समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि अतिशीघ्र सुधार कार्य किया जाए अन्यथा ग्रामीण जन पावर हाउस लालगांव पहुंच कर तालाबंदी करेंगे।