किसान सम्मेलन: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव किसानों से करेंगे संवाद
18 अक्टूबर यानि आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव किसानों के साथ संवाद करेंगे. सीएम हाउस में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है.

18 अक्टूबर यानि आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव किसानों के साथ संवाद करेंगे. सीएम हाउस में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है. किसान सम्मेलन में नर्मदापुरम, भोपाल, सीहोर, राजगढ़, रायसेन और विदिशा जिले के करीब 2500 से ज्यादा अन्नदाता शामिल होंगे.
सीएम किसानों को कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्रों के कल्याणकारी कदमों और नवाचारों की जानकारी देंगे. किसान सम्मेलन का उद्देश्य प्रदेश के किसानों को भावांतर भुगतान योजना की जानकारी देना और उन्हें योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करना है.
किसान कल्याण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता...
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 17, 2025
भोपाल निवास में आयोजित किसान सम्मेलन-2025 में किसान भाइयों-बहनों से स्नेहिल संवाद करूंगा।
दिनांक - 18 अक्टूबर, 2025
सुबह - 10:30 बजे pic.twitter.com/mTGmlsEGaE
किसानों को सोयाबीन की फसल का भावांतर देने के लिए भावांतर योजना की पंजीयन प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो गया है और 24 अक्टूबर से 15 जनवरी तक यह योजना चलेगी. किसान अपनी फसल कृषि उपज मंडियों में विक्रय कर सकेंगे. राज्य सरकार द्वारा योजना में पात्र किसानों के आधार लिंक बैंक खातों में भावांतर की राशि फसल विक्रय के 15 दिन के भीतर सीधे जमा कर दी जाएगी.