मप्र में बड़ी सियासी हलचल CM डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष तोमर की बंद कमरे में मुलाकात

CM डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष तोमर की मुलाकात आधे घंटे तक चली बंद कमरे में चर्चा

मप्र में बड़ी सियासी हलचल CM डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष तोमर की  बंद कमरे में मुलाकात

भोपाल: प्रदेश की राजनीति में इस समय संगठन और सरकार दोनों स्तर पर नियुक्तियों को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी बीच शुक्रवार देर शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से उनके प्रोफेसर कॉलोनी स्थित निवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के बीच हुई इस चर्चा को राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुलाकात को सौजन्य भेंट बताया।  बता दें, मध्य प्रदेश में लंबे समय से निगम-मंडल में नियुक्तियां अटकी हुई हैं। चर्चा है कि पितृपक्ष की समाप्ति के बाद भाजपा संगठन और सरकार मिलकर निर्णय ले सकते हैं। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश संगठन की टीम इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रही है। माना जा रहा है कि नवरात्रि के दौरान नेताओं की निगम मंडल में नियुक्तियां की जा सकती है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से  मुलाकात की। मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लिखा- आज दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से भेंट कर अत्यन्त प्रसन्नता हुई। इस अवसर पर उनसे विविध समसामयिक और राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर सार्थक संवाद हुआ। गृह मंत्री जी से प्रदेश की प्रगति के संदर्भ में भी चर्चा हुई।