E-Rickshaw : भोपाल में यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन, अब मुख्य सड़कों पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा

भोपाल में यातायात व्यवस्था को लेकर बड़ा एक्शन लिया जा रहा है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। शहर के कई हिस्सों में ई-रिक्शा को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा। 

E-Rickshaw : भोपाल में यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने लिया बड़ा एक्शन, अब मुख्य सड़कों पर नहीं चलेंगे ई-रिक्शा
Image Source: Google

भोपाल. राजधानी भोपाल में यातायात व्यवस्था को लेकर बड़ा एक्शन लिया जा रहा है। अब शहरवासियों को ट्रैफिक की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। बहुत जल्द शहर की सड़को पर बेहतर यातायात व्यवस्था नजर आएगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। शहर की यातायात व्यवस्था में बाधा बन रहे ई-रिक्शा चालकों पर अब नकेल कसने की तैयारी की जा रही है। शहर के कई हिस्सों में ई-रिक्शा को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा। 

सड़कों पर ट्रैफिक से मिलेगी राहत

राजधानी भोपाल में यातायात व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित करने वाले ई-रिक्शों पर अब नकेल कसी जाएगी। शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में इसको लेकर निर्णय लिया गया।  बैठक में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने शहर में उचित यातायात प्रबंधन और सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित करने और सड़कों पर लाइन मार्किंग को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ई-रिक्शा और ऑटो स्टैंड के लिए उपयुक्त स्थान निर्धारित करने के भी निर्देश दिए ताकि शहर में यातायात का प्रवाह सुगम बना रहे।

इन स्थानों पर लगाए जाएंगे नए सिग्नल

रोहित नगर स्थित बावड़िया कला चौराहा, बावड़ियाकला आरओबी के पास और कोलार रोड पर होलीक्रॉस स्कूल चौराहा समेत पांच नए स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे। माता मंदिर चौराहा स्थित रोटरी का आकार बड़ा है, इसे छोटा किया जाएगा। लेफ्ट टर्न भी क्लियर किए जाएंगे। साढ़े दस नंबर चौराहे की रोटरी हटाकर यहां लेफ्ट टर्न क्लियर किए जाएंगे। दस नंबर और ग्यारह नंबर की ओर वाले डिवाइडर भी हटाए जाएंगे। बांसखेड़ी तिराहा पर भी लेफ्ट टर्न क्लियर किया जाएगा।

बाईं लेन में ही चलेंगे ई-रिक्शा

बैठक में बताया गया कि ट्रैफिक पुलिस जोन वार ई-रिक्शा की लिस्टिंग करेगी। जिसके आधार पर इन्हें परमिट दिए जाएंगे। लो-फ्लोर बसों के रूटों पर इनको परमिट नहीं मिलेंगे। बल्कि मुख्य मार्गों से अंदर जाने वाले रास्तों पर इनको चलाया जाएगा। इनके लिए लो-फ्लोर बसों के स्टॉप से दूर अलग स्टॉप बनाए जाएंगे। मैन रोड पर ई-रिक्शा लेफ्ट साइड यानी अंतिम लेन में चलेंगे।

पुरानी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई

बैठक में कलेक्टर सिंह ने आरटीओ को हिदायत दी कि शहर की सड़कों पर दौड़ रही पुरानी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) को शहर में चल रही पुरानी गाड़ियों के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा एक महत्वपूर्ण विषय है और इसकी नियमित समीक्षा की जाएगी। खास कर ऐसी पुरानी गाड़ियां, जो शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ा रही हैं, उन पर कार्रवाई करने को कहा गया और निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।