रिंकू सिंह को मिली दाऊद कंपनी से धमकी, क्राइम ब्रांच ने किया खुलासा, पांच करोड़ की मांगी फिरौती
भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे Rinku Singh को अंडरवर्ल्ड से 5 करोड़ की फिरौती की धमकी मिली है. जिसका खुलासा मुंबई क्राइम ब्रांच की पुलिस ने किया है

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे Rinku Singh को अंडरवर्ल्ड से 5 करोड़ की फिरौती की धमकी मिली है. जिसका खुलासा मुंबई क्राइम ब्रांच की पुलिस ने किया है. क्राइम ब्रांच पुलिस का कहना है कि धमकी किसी और ने नहीं बल्कि भगौड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के गिरोह यानी डी कंपनी की ओर से दी गई थी. जानकारी के मुताबिक, रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच तीन अलग-अलग धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे.
रिंकू नहीं बल्कि उनकी टीम को किया टारगेट
धमकी भरे ये मैसेज सीधे रिंकू सिंह को नहीं, बल्कि उनकी प्रमोशनल टीम को भेजे गए थे. क्राइम ब्रांच ने बताया कि यह मामला एक व्यापक रैकेट से जुड़ा है, क्योंकि इसी तरह के धमकी भरे ईमेल जीशान सिद्दीकी को भी मिले थे. बता दें कि जीशान सिद्दीकी को उनके पिता और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद 10 करोड़ की फिरौती के लिए धमकी मिली थी. इस मामले में इंटरपोल की मदद से त्रिनिदाद और टोबैगो से आरोपी मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. जीशान को ये धमकी भरे ईमेल 19 से 21 अप्रैल के बीच मिले थे, जिसमें उन्हें फिरौती न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई थी.
साधारण परिवार से आते हैं रिंकू सिंह
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर से ताल्लुक रखने वाले रिंकू सिंह भारतीय टीम का हिस्सा होने तक का सफर बेहद चुनौती पूर्ण रहा है. उनके पिता खानचंद सिंह, सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे. क्रिकेट के प्रति अपने जुनून के कारण रिंकू को बचपन में अपने पिता से डांट और पिटाई भी खानी पड़ी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत के दम पर पहले IPL और फिर इंडियन टीम में जगह बनाई.
सपा सांसद से होने वाली है शादी
रिंकू सिंह ने आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. वह एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ चौका मारकर भारत को जीत दिलाने के हीरो बने थे। बता दें कि रिंकू सिंह की सगाई जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद प्रिया सरोज से हुई है. प्रिया समाजवादी पार्टी की टिकट पर सांसद बनी हैं, और उनके पिता भी कई बार विधायक रह चुके हैं.