MP NEWS : Pahalham Attack के विरोध में कल आधे दिन बंद रहेगा भोपाल,चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया आग्रह
राजधानी भोपाल में चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (BCCI) ने कल यानि 26 अप्रैल शनिवार को आधे दिन भोपाल बंद का ऐलान किया हैं। साथ ही समस्त व्यापारिक समाज से अपना पूर्ण सहयोग देने का आग्रह किया है

भोपाल. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को अंदर तक हिला दिया। प्रदेश सहित पूरे देश में इसका पुरजोर तरीके से विरोध हो रहा है। लोग जगह-जगह सड़क पर उतरकर अपना विरोध जता रहे है। इसी क्रम में राजधानी के भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (BCCI) ने कल यानि 26 अप्रैल शनिवार को आधे दिन भोपाल बंद का आव्हन किया हैं।
पूर्ण सहयोग की मांग
पहलगाम, कश्मीर में निहत्थे व बेकसूर हिंदुओं की जिनके धर्म की जानकारी लेने के पश्चात उनके परिवारजनों के सामने बर्बरता से हत्या कर दी गई। इस निर्मम हत्याकाण्ड के मद्देनजर मृतकों के परिवार जनों के साथ खड़े होने एवं इस निर्मम आतंकी हमले के विरोध प्रदर्शन स्वरूप भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने आधे दिन तक भोपाल बंद का ऐलान किया हैं। भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने समस्त व्यापारियों एवं भोपाल के समस्त व्यापारिक संगठनो से पहलगाम आतंकी हमले के कड़े विरोध हेतु दिनांक 26 अप्रैल दिन शनिवार को आधे दिन पूरे भोपाल को बंद करने की अपील की हैं एवं समस्त व्यापारिक समाज से अपना पूर्ण सहयोग देने का आग्रह किया है।
मृतकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि
भोपाल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य अमित जैन टडैया ने आग्रह करते हुए कहा कि- भोपाल चेंबर कार्यालय में चेंबर के पदाधिकारी गण, कार्यकारिणी सदस्य, सहयोजित सदस्य, सलाहकार मंडल, विशेष आमंत्रित सदस्य एवं चेंबर के समस्त सदस्यों से आग्रह किया जाता है कि वह सभी कल चेंबर कार्यालय में पहुंचे। जहां मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएंगी।