ब्यौहारी पंचायत में दलालों पर कार्रवाई – बोर्ड लगाकर दी सख्त चेतावनी

जनपद पंचायत ब्यौहारी में सरकारी योजनाओं के नाम पर ग्रामीणों से पैसे वसूल रहे दलालों पर कार्रवाई की गई.

ब्यौहारी पंचायत में दलालों पर कार्रवाई – बोर्ड लगाकर दी सख्त चेतावनी
google

शहडोल जिले के जनपद पंचायत ब्यौहारी में कुछ दलाल (बिचौलिए) गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर उनसे पैसे वसूलने का काम कर रहे है. ये बिचौलिए सरकारी कार्यालयों के बाहर ग्रमीणों से बातचीत करके उन्हें अपनी बातों में फसा कर उनसे पैसे वसूलते थे. जिसे लेकर अब जनपद पंचायत अध्यक्ष ने कार्यालयों के बाहर बोर्ड लगाने का आदेश दिया है.

इस बोर्ड में साफ लिखा है की-

"दलालों से सावधान, कार्यालय जनपद पंचायत में समस्त योजनाओं के कार्य जैसे, समग्र आईडी, पेंशन आईडी, सबल कार्ड, कर्मकार निःशुल्क किए जाते है, यदि कोई पैसों की मांग करता है तो अध्यक्ष सीईओ से शिकायत करें"

ये भी पढ़ें: गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 240 अंक नीचे

इस बोर्ड के बाद से गांव में दलाली कम तो हुई है, लेकिन फिर भी सवाल है की क्या एक बोर्ड लगा देने से गांव से ये भ्रष्टाचार खत्म हो पाएगा? या फिर ये बिचौलिए कोई दूसरा रास्ता अपना लेंगे।