MP में युवा कांग्रेस का ऑनलाइन एप से होगा चुनाव, इस तारीख से नामांकन

प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज युवा कांग्रेस संगठन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावों का ऐलान कर दिया है। जिसमें डिजिटल ऐप से प्रदेश अध्यक्ष से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक का चुनाव होगा।

MP में युवा कांग्रेस का ऑनलाइन एप से होगा चुनाव, इस तारीख से नामांकन
image source : google

भोपाल. प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आज युवा कांग्रेस संगठन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनावों का ऐलान कर दिया है। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक का चुनाव होगा। इसके साथ ही स्टेट प्रेसिडेंट, स्टेट कमेटी, डिस्ट्रिक्ट कमेटी के सदस्य भी चुने जाएंगे। विधानसभा कमेटी, ब्लॉक अध्यक्ष तक के चुनाव होंगे।

ऑनलाइन ऐप से युवा नेताओं का चुनाव

युवा कांग्रेस संगठन (आईएनएस) ने आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में  प्रेस कॉन्फ्रेंस के  दौरान बताया कि पहली बार ब्लॉक, विधानसभा, जिला और राज्य स्तर पर पार्टी के चुनाव और मेंबरशिप का ऐलान किया है। आईएनएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि अब ऐसा दौर शुरू हो रहा है, जब पार्टी के युवा नेता सीधे चुनाव के माध्यम से चुने जाएंगे,न कि उन्हें नामांकित किया जाएगा।  इस चुनाव में हिस्सा लेने के लिए उम्र 18 से 35 साल के बीच रखी गई है। वहीं, चुनावों का रिजल्ट 5-6 महीने के अंदर आ सकता है। इसका मेंबरशिप शुल्क 50 रुपये है।

एससी-एसटी वर्ग के लिए आरक्षित जिले

चुनाव में प्रदेश के इन जिलों को एससी और एसटी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इनमें सागर, देवास, जबलपुर(शहर), पांढुर्णा, गुना, बुरहानपुर, सतना शामिल है। चुनाव के अभ्यर्थियों की आयु 27 अप्रैल 1990 से 26 अप्रैल 2007 तक मान्य होंगे। एक सदस्य 6 वोट करेंगे। जो प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव, विधानसभा अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष के लिए होगा। 

27 अप्रैल से 6 मई तक नामांकन

इसके लिए एक डिजिटल एप लॉन्च किया गया है। जिसमें 27 अप्रैल 2025 से 6 मई 2025 तक नामांकन चलेगा। 7 से लेकर 9 मई तक स्क्रूटनी का काम किया जाएगा। उसी के आधार फाइनल कैंडिडेट की लिस्ट 11 मई तक प्रकाशित होगी। उसके बाद सदस्यता और चुनाव की तारीखों की जानकारी वेबसाइट www.ycea.in पर मिलेगी।