भोपाल में SIR डिजिटाइजेशन पूरा: 10.7% वोटर्स ‘नो मैपिंग’ सूची में, रिकॉर्ड न मिलने पर कट सकते हैं नाम
भोपाल की सभी सात विधानसभा सीटों में SIR डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस प्रक्रिया में 21.25 लाख से अधिक मतदाताओं के फॉर्म डिजिटाइज किए गए। 2 लाख 26 हजार ऐसे वोटर्स मिले जिनका डेटा वर्ष 2003 की वोटर सूची में उपलब्ध नहीं है।
भोपाल: भोपाल की सात विधानसभा सीटों में SIR डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस प्रक्रिया में 21.25 लाख से अधिक मतदाताओं के फॉर्म डिजिटाइज किए गए। जांच के दौरान 2 लाख 26 हजार ऐसे वोटर्स मिले जिनका डेटा वर्ष 2003 की वोटर सूची में उपलब्ध नहीं था। कुल मिलाकर 10.7 प्रतिशत मतदाताओं को ‘नो मैपिंग’ श्रेणी में रखा गया है। अब जिला प्रशासन अगले एक महीने तक इन मतदाताओं का पुराना रिकॉर्ड खोजेगा। यदि निर्धारित समय में रिकॉर्ड नहीं मिलता है, तो ऐसे नाम मतदाता सूची से हटाए जा सकते हैं।
sanjay patidar 
