बिहार में गरजे मोहन यादव, राहुल गांधी के MP दौरे पर कसा तंज

सीएम डॉ. मोहन यादव बिहार दौरे पर तीन जनसभाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर सियासी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिहार चुनाव छोड़कर मध्यप्रदेश में छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं।

बिहार में गरजे मोहन यादव, राहुल गांधी के MP दौरे पर कसा तंज

भोपाल:  मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बिहार प्रदेश के दौरे पर है। बिहार में आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन की बैक टू बैक जनसभाएं की। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज तीन जन सभाओं को संबोधित किया। उन्होंने बिहार में बेलहर, पिपरा, बोधगया विधानसभा में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने Indi गठबंधन पर सियासी निशाना साधा है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान एक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर सियासी निशाना साधा है। सीएम डॉ मोहन ने कहा- घोड़ी तैयार, बाराती भी तैयार, लेकिन दूल्हा भाग जाता है। उस दूल्हे का नाम राहुल गांधी है, जो बिहार विधानसभा चुनाव  छोड़कर  मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में छुट्टियों के मजे ले रहे हैं। उन्होंने कहा- वाह रे दूल्हा, वाह रे बाराती और वाह रे कांग्रेस।

दो दिवसीय MP दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी...

आपको बता दे कि राहुल गांधी आज से दो दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर हेै। राहुल गांधी पचमढ़ी में संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में एक सत्र को संबोधित करेंगे. इसके अलावा राहुल गांधी पार्टी के बड़े नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. वे आज रात पहाड़ी पर बने रविशंकर भवन (मुख्यमंत्री आवास) में रात्रि विश्राम भी करेंगे. शिविर का मुख्य उद्देश्य पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्षों को पार्टी की विचारधारा, इतिहास, संगठन सृजन और आगामी चुनावों की रणनीति के बारे में प्रशिक्षित करना है.