भोपाल में मछली गैंग के अवैध कब्जे पर आज फिर होगी कार्रवाई

पशुपालन विभाग की 99 एकड़ सरकारी जमीन पर मछली गैंग सहित 20 लोगों द्वारा कब्जे का आरोप है। आज सुबह 11 बजे से इस जमीन का सीमांकन शुरू होगा, जिसमें 6 से ज्यादा पटवारी और दो राजस्व निरीक्षक शामिल होंगे।

भोपाल में मछली गैंग के अवैध कब्जे पर आज फिर होगी कार्रवाई

 राजधानी भोपाल में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन आज फिर सख्त कदम उठाने जा रहा है। कोफ्ता बाईपास पर पशुपालन विभाग की 99 एकड़ सरकारी जमीन पर मछली गैंग सहित 20 लोगों द्वारा कब्जे का आरोप है। आज सुबह 11 बजे से इस जमीन का सीमांकन शुरू होगा, जिसमें 6 से ज्यादा पटवारी और दो राजस्व निरीक्षक (आरआई) शामिल होंगे।  

मछली परिवार की अवैध कोठी गिराए जाने के बाद अब प्रशासन अन्य अवैध संपत्तियों की जांच में जुट गया है। जांच में खुलासा हुआ है कि मछली परिवार ने कई सरकारी विभागों की जमीनों पर कब्जा कर रखा है। पशुपालन विभाग को शक है कि मछली परिवार ने कोर्टयार्ड प्रीमियम कॉलोनी के नाम पर उनकी जमीन पर अतिक्रमण किया है।