IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से हराकर टी-20 सीरीज अपने नाम की। आखिरी मैच बारिश के कारण रद्द हुआ, लेकिन भारत ने पहले दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाया।

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 2-1 से जीती टी-20 सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज में भारत ने जीत अपने नाम कर ली है। ऑस्ट्रेलिया में चल रही टी-20 सीरीज में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से हरा दिया। हालांकि आखिरी मैच बारिश की वजह से रुक गया था, जिसके कारण भारत को विजेता घोषित कर दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया में चल रही टी-20 सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 5 मैच होने थे। जिनमें से पहला मैच बेनतीजा हो गया था, जबकि तीसरा और चौथा मैच भारत ने जीत लिया था। वहीं सीरीज का दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता और बारिश की वजह से आखिरी मैच रद्द करना पड़ा। चूंकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया से 2 मैच जीते थे, इसलिए भारत को इस सीरीज में जीत हासिल हुई।