बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को आएगा रिजल्ट, 7 राज्यों में होंगे उपचुनाव

बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 6 और 11 नवंबर को दो फेज में विधानसभा चुनाव की वोटिंग होगी. 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. पहले चरण में यानि 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होंगे, वहीं दूसरे चरण यानि 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 6 और 11 नवंबर को वोटिंग, 14 को आएगा रिजल्ट, 7 राज्यों में होंगे उपचुनाव
google

बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 6 और 11 नवंबर को दो फेज में विधानसभा चुनाव की वोटिंग होगी. 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. पहले चरण में यानि 6 नवंबर को 121 सीटों पर मतदान होंगे, वहीं दूसरे चरण यानि 11 नवंबर को 122 सीटों पर वोटिंग होगी. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया की बिहार में 90712 BLO हैं. साथ ही राज्य में 243 ER और 38 DEO नियुक्त किए गए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही AAP ने सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. 

बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटें हैं. जिनमें से 38 सीटें अनुसूचित जाति और 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व की गई हैं. 2025 विधानसभा चुनाव के लिए बिहार में कुल  90,712 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इनमें से 76,801 गांव में जबकि 13, 911 केंद्र शहरों में बनेंगे. 

7 राज्यों में उपचुनाव की घोषणा

चुनाव आयोग ने 7 राज्यों में उपचुनाव का भी ऐलान कर दिया है. 11 नवंबर को जम्मू-कश्मीर में बडगाम और नागरोटा, राजस्थान में अंता, झारखंड में घाटसिला (ST),तेलंगाना की जुबली हिल्स, पंजाब की तरनतारन, मिजोरम की डम्पा और ओडिशा की नुआपाडा के विधानसभा में उपचुनाव करवाए जाएंगे. इन चुनावों के नतीजे भी 14 नवंबर को ही जारी किए जाएंगे.

7.42 करोड़ वोटर्स करेंगे मतदान 

SIR के बाद से बिहार में वोटरों की संख्या में कमी आई हैं. इस बार बिहार में कुल 7.42 करोड़ ही वोटर्स बच गए है. SIR ने बिहार के 69.29 लाख वोटर्स के नाम काटे है. साथ ही 21.53 लाख नए नाम जोड़े गए है. SIR से पहले बिहार में 7.89 करोड़ वोटर्स थे. इनमें से  22.34 लाख वोटर्स मृत, 6.85 लाख वोटर्स के दो-दो जगह नाम पाए गए है, साथ ही 36.44 लाख वोटर्स बिहार से बाहर शिफ्ट हो गए हैं. जिसकी वजह से उनके नाम लिस्ट से हटा दिए गए हैं. 

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार

बिहार में सफल रहा SIR 

बता दें की इस बार का बिहार इलेक्शन खास होने वाला है क्योंकी राज्य में पहली बार SIR के थरु इलेक्शन कराए जाएंगे. SIR की लिस्ट काफी समय पहले ही जारी कर दी गई थी जिसके तहत कई वोटर्स के नाम काट दिए गए थे. वहीं SIR को लेकर  चीफ इलेक्शन कमिश्नर (CEC) ज्ञानेश कुमार ने 5 अक्टूबर को हुए मीटिंग में कहा था की बिहार में SIR पूरी तरह सफल रहा.

30 सितम्बर को मतदाता सूचि की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. कोई भी व्यक्ति जिला अधिकारी के पास जा कर इसमें बदलवा करवाने के लिए अपील कर सकते है.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP)  ने जारी की अपने 11 उम्मीदवारों की लिस्ट।